Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के विकास, सुंदरता और सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएं मार्च में होंगी साकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 11:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता करनाल शहर के विकास सुंदरता और जनता की सहूलियत से जुड़ी स्मार्ट सि

    Hero Image
    शहर के विकास, सुंदरता और सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएं मार्च में होंगी साकार

    जागरण संवाददाता, करनाल:

    शहर के विकास, सुंदरता और जनता की सहूलियत से जुड़ी स्मार्ट सिटी की कई परियोजनाएं मार्च में मुकम्मल होंगी। डीसी अनीश यादव ने बुधवार की शाम समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी। बैठक में स्मार्ट सिटी कार्यालय के अधिकारी पीएमसी की टीम और संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे। इस दौरान एक-एक प्रोजेक्ट और उनसे जुड़े कार्यों की उपायुक्त ने डेडलाइन पूछी और संकेत दिए कि मार्च में कई प्रोजेक्ट उद्घाटन के लिए तैयार होंगे।उन्होंने बताया कि डब्ल्यूजेसी के प्रोजेक्ट पर बिजली और प्लानटिग के काम बचे हैं, जो अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगे। तीन पार्कों के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कांट्रेक्टर से कहा कि काम में तेजी लाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने बताया कि अटल पार्क के सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट में ओपन एयर थिएटर बनाया जा रहा है, जिसका सिविल वर्क पूरा हो चुका है, फिनिशिग होनी है। नेशनल हाईवे के साथ सेक्टर 6-7 व 13-14 की ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। इसमें जोगिग ट्रैक, पाथ-वे, बाउंड्रीवाल की मरम्मत, ओपन एयर जिम, सीटिग व्यवस्था और रिफ्लेक्सोलाजी पार्क जैसे कार्य करवाए गए हैं। डीसी ने बताया कि कर्ण लेक रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बुक कैफे के निर्माण का सिविल वर्क चल रहा है। मौजूदा फास्ट फूड स्थल का विस्तार करके फूड कोर्ट बनाएंगे। इसके पहले चरण में बुक कैफे के साथ सीटिग व्यवस्था करेंगे, साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। झील के साथ लगते गोल्फ एरिया में पार्किंग की व्यवस्था करेंगे।

    ऐतिहासिक इमारतों को सहेजने के प्रोजेक्ट पर काम

    पायुक्त ने बताया कि शहर और इसके साथ लगते एरिया में कैन्टोनमेंट चर्च, गांधी मैमोरियल हाल तथा ऐतिहासिक कोस मीनार शामिल हैं। इनका सौंदर्यकरण किया जाएगा। लाइटिग, प्लाजा, लैंड स्केपिग और वाकिग एरिया व पाथ-वे जैसे काम होंगे। गांधी मैमोरियल हाल के प्रवेश द्वार का निर्माण कर दिया गया है। राम नगर और बुढ़ाखेड़ा पर डिजिटल लाइब्रेरी का सिविल वर्क पूरा हो गया है।

    विद्यालय में दी जाएंगी खेल सुविधाएं

    डीसी ने बताया कि रेलवे रोड पर लड़कों का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें खेल सुविधाएं दिए जाने का प्रोजेक्ट है। सीटिग स्पेस में स्टेअर बनाएंगे, बास्केट बाल, वालीबाल और बैडमिटन कोर्ट होंगे। ईपीडीएम की सिथेटिक फ्लोरिग होगी। बाउंड्रीवाल की रिपेयर करेंगे तथा हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। उत्तम नगर में पार्क विकसित करने का प्रोजेक्ट है। इसी जगह पुस्तकालय निर्माण किया जाएगा। जोगिग ट्रैक, गैजिबो, मैजिटेशन सेंटर, बैठने की व्यवस्था और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

    डीसी ने बताया कि सेक्टर-6 मार्केट के सौंदर्यकरण प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि सेक्टर-14 मार्किट में काम शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त शहर की सफाई व्यवस्था को अधिक सु²ढ़ बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत सीएनजी चालित 30 टिप्पर मिल गए हैं, जो अलग-अलग वार्डों में कचरा उठाने में लगा दिए गए हैं। समीक्षा मीटिग में जीएम रमेश मढ़ान, डीजीएम देवेन्द्र नरवाल व योगेश शर्मा, एक्सईएन सौरभ गोयल, स्पोर्ट इंजीनियर मोहन शर्मा व पीएमसी प्रवीन झा भी मौजूद रहे।