विनय नरवाल का बर्थडे आज, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे लेफ्टिनेंट; जन्मदिन पर परिवार ने की ये मांग
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार और सामाजिक संगठनों ने उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए विनय नरवाल के लिए 4 मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। उनके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, करनाल। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी। आज विनय नरवाल का जन्मदिन है।
इस मौके पर परिवार करनाल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। वहीं, परिवार ने विनय को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई है। विनय के स्वजन माता आशा, पिता राजेश नरवाल व दादा हवा सिंह ने भी एक सुर में शहीद का दर्जा देने की मांग दोहराई है।
विनय की बहन सृष्टि ने कहा कि हमारे दिलों और आंखों में विनय शहीद हैं और हमेशा रहेंगे। हमें उम्मीद है कि सरकार विनय को शहीद का दर्जा देगी। और कुछ नहीं चाहिए देश के बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाए।
वहीं, पिता राजेश नरवाल ने कहा कि सरकार सोचे, हक बनता है तो मिलना चाहिए। विनय के पिता ने कहा है कि सरकार की ओर से जो भी फंड मिलेगा वे उसे उस संस्थान या संस्था को दान कर देंगे, जिसका नाम सरकार विनय के नाम पर रखेगी। एक भी पैसा वह अपने घर पर नहीं रखेंगे।
करनाल में कैसे बनेगा विनय का बर्थडे
एक मई को विनय नरवाल का 26वां जन्मदिन है। परिवार के सदस्यों ने पहले इस दिन के लिए खास तैयारी की थी और सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को पार्टी के लिए बुलाना था।
लेकिन अब परिवार के सदस्यों ने विनय की याद में थैलिसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया है। निफा, वैशय भवन चेरिटेबल, अग्रवाल सभा, रेडक्रास सोसाइटी व अन्य संस्थाएं रक्तदान शिविर लगाएगी।
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए बहन सृष्टि भावुक हो गई। आंखों में आंसू लिए उन्होंने कहा कि इस दिन के लिए बड़े प्लान किए थे, लेकिन भगवान के प्लान के आगे किसी की नहीं चलती। मैं बड़ी भावुक हो रही हूं, बोल नहीं पा रही है। जो भी स्वस्थ हैं, विनय की याद में रक्तदान करें।
नरवाल के नाम अवॉर्ड शुरू करेगी
वहीं, निफा निफा संस्था ने फैसला लिया है कि विनय नरवाल की याद में हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। नरवाल के नाम अवॉर्ड शुरू किया जाएगा। यह ऐसे युवा और परिवार को दिया जाएगा, जो देश के लिए अपनी आहूति देगा या देने को तैयार होगा।
देशभक्ति से ओत प्रोत युवाओं को यह अवॉर्ड दिए जाएंगे। निफा के संस्थापक चेयरमैन प्रीतपाल पन्नू ने कहा है कि विनय के जन्मदिन पर निफा की देशभर की ब्रांचों को रक्तदान शिविर लगाने के लिए कहा गया है।
श्रद्धांजलि सभा 4 मई को होगी
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में स्थानीय सेक्टर-7 निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का निधन हो गया था। परिवार की ओर से उनकी आत्मिक शांति के लिए 4 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्थानीय डॉ. मंगलसेन सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।