Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता व ससुर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 05:06 PM (IST)

    डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता ने करनाल पुलिस से सुरक्षा मांगी है। विश्‍वास ने सेक्‍टर चार चौकी में शिकायत दी है।

    हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता व ससुर ने पुलिस से सुरक्षा मांगी

    जेएनएन, करनाल। हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने गुरमीत राम रहीम के कुर्बानी गैंग के सदस्यों से जान को खतरा बताया है। विश्वास व उसके पिता एमपी गुप्ता ने सेक्टर चार पुलिस को शिकायत दी है। उनका कहना है कि राम रहीम जेल में रहकर भी अपने गुर्गों से उनकी हत्या करवा सकता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्होंने शिकायत में वह पत्र भी लगाया है जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। चौकी इंचार्ज चरण सिंह का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को एमपी गुप्ता जिला सचिवालय में एसपी जेएस रंधावा से भी मिले थे और पूरी स्थिति से एसपी को अवगत करवाया था। उन्होंने कहा था कि पिता-पुत्र को जान का खतरा बना हुआ है। तीन दिन बाद बृहस्पतिवार की सुबह विश्वास ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। उनका कहना है कि उन्हें धमकी भरे पत्र मिल रहे हैं। आज की तारीख में वह और उनके पिता एमपी गुप्ता गुरमीत के नंबर वन दुश्मन है। वह जेल में रहकर भी उनकी हत्या करवा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'उड़ता पंजाब' को मिली 'दौड़ता पंजाब' से चुनौती, मिनी मैराथन में दौड़े हजारों युवा

    कुरबानी विंग द्वारा लिखा गया धमकी भरा पत्र।

    यह लिखा है धमकी भरे पत्र में

    धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा। तीसरी अदालत का फैसला सजा-ए मौत। पूजनीय पिताजी गुरमीत राम रहीम जो उनके २०० बच्चे खुदकशी करने के लिए तैयार हैं। पर हमने सोचा जो लोग हमारे गुरुजी के पीछे पड़े हैं और चैनलों पर कुप्रचार कर रहे और बीजेपी सरकार ने हमारे साथ धोखा किया। कैप्टन सरकार ने भी २००७ में धोखा किया। हम एक जिंदा लाश की तरह हैं। जो लोग चैनलों पर गंदा प्रचार कर रहे हैं उन परिवार वालों को चुन-चुनकर मारेंगे। ये गद्दार लोग गुरदास सिंह, विश्वास गुप्ता, खट्टा सिंह, भूपिंद्र सिंह, हंसराज, इंडिया टीवी, आज तक, इंडिया न्यूज, हरियाणा पुलिस के अफसर जो हमारे गुरुजी को तंग करेंगे करोड़ों भक्त उनके साथ हैं।

    यह भी पढ़ें: मनी लांड्रिंग में शामिल था गुरमीत राम रहीम, आयकर विभाग और ईडी करेंगे जांच