Haryana News: करनाल दौरे पर प्रदेश के सीएम; हरियाणा पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे
CM Manohar Lal Karnal Visit हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज करनाल दौरा है और वे सुबह 9 बजे हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (Haryana Police Academy Madhuban) में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे और 11 बजे मधुंबन में ही 72वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2023 का शुभारंभ भी करेंगे। उनके स्वागत के लिए दीक्षांत परेड समारोह में उनके स्वजन मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, करनाल। CM Manohar Lal Karnal Visit मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज करनाल दौरा है और सीएम सुबह 9 बजे हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन (Haryana Police Academy Madhuban) में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में 441 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर जन सेवा में समर्पित होंगे। दीक्षांत परेड समारोह में लेंगे कर्तव्य परायणता की शपथ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज 11 बजे मधुंबन में ही 72वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2023 का शुभारंभ भी करेंगे।
इस बीच करनाल मधुबन पुलिस अकादमी में दीक्षांत परेड समारोह के दौरान स्वजन मौजूद नजर आए।
ये भी पढ़ें:- अगर सरकार बनी तो देंगे 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त, AAP नेता संजीव का हरियाणा में एलान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा
सीएम मनोहर लाल ने लिखा कि मैं आज के दीक्षांत समारोह को इस अकादमी का दीक्षांत समारोह तो मान सकता हूं लेकिन एक अकादमी इससे अलग भी है, वो है समाज की अकादमी।
जब हम समाज में जाएंगे तो हमारी दीक्षा का परिणाम वहां देखने को मिलेगा कि हमने किस प्रकार का प्रशिक्षण लिया है।
मैं आज के दीक्षांत समारोह को इस अकादमी का दीक्षांत समारोह तो मान सकता हूं लेकिन एक अकादमी इससे अलग भी है, वो है समाज की अकादमी।
जब हम समाज में जाएंगे तो हमारी दीक्षा का परिणाम वहां देखने को मिलेगा कि हमने किस प्रकार का प्रशिक्षण लिया है। pic.twitter.com/4wMhhgNPb5
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 4, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।