Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Politics: अगर सरकार बनी तो देंगे 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त, AAP नेता संजीव का हरियाणा में एलान

    By AVTAR SINGHEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    Haryana Politics हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 600 यूनिट तक बिजली फ्री और एक लाख 82 हजार नौकरी पहली कलम से दी जाएगी। उक्त बात आम आदमी पार्टी के नेता संजीव चौधरी मिल्क संयुक्त सचिव हरियाणा प्रदेश एससी सेल ने विधानसभा मुलाना के मनका गांव में परिवार जोडो आंदोलन के तहत कहा। उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    Haryana Politics: अगर सरकार बनी तो देंगे 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त, AAP नेता संजीव का हरियाणा में एलान

    संवाद सहयोगी, मुलाना: हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 600 यूनिट तक बिजली फ्री और एक लाख 82 हजार नौकरी पहली कलम से दी जाएगी।

    साल 2024 तक जनता बिजली बिलों की परेशानी झेल ले। इसके बाद हरियाणा में भी दिल्ली व पंजाब की तरह बिजली बिल जीरों आया करेगा। उक्त बात आम आदमी पार्टी के नेता संजीव चौधरी मिल्क संयुक्त सचिव हरियाणा प्रदेश एससी सेल ने विधानसभा मुलाना के मनका गांव में परिवार जोडो आंदोलन के तहत कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हाेंने कहा की जनता को फ्री में सुविधा देने पर आम आदमी पार्टी को बदनाम करते हैं। जिसके घर की 4 हजार बिजली यूनिट फ्री, पेट्रोल, डीजल, पानी व गाड़िया सब फ्री है। हरियाणा के अंदर एक लाख 82 हजार जो रिक्त पद खाली पड़े हैं।

    यह भी पढ़ें- मदर टेरेसा फिजियोथेरेपी कॉलेज का प्रबंधन लेगी सरकार, भारत का बेहतरीन रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा साकेत कॉलेज