Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:49 PM (IST)
करनाल में 26-27 जुलाई 2025 को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। 40 शिक्षण संस्थानों में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 70 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था है। सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए 400 बसें लगाई गई हैं।
जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आगामी 26-27 जुलाई को ग्रुप-सी की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
परीक्षा के लिए जिला में 40 शिक्षण संस्थाओं में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर चारों शिफ्टों में करीब 70 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की सुविधा उपलब्ध रहेगी, परीक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिले में करीब 400 बसें परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई हैं। डीसी ने बताया कि सीईटी की परीक्षा को जिला में नकल रहित करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों व करनाल जिला के परीक्षार्थी जो दूसरे जिला में परीक्षा देने के लिए जाएंगे जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी ताकि किसी भी बच्चे को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा कानून व सुरक्षा तथा ट्रैफिक व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
CET के लिए फ्री बस सुविधा
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि 26 और 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निश्शुल्क बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
इसके लिए परीक्षार्थी सरकार द्वारा दिए गए लिंक व एंड्रायड एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी यात्रा का विवरण दर्ज करवा सकते हैं।
हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने व वापस आने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और वापस आने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
लिंक पर भरें यात्री विवरण
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि यात्री लिंक पर जाकर अपना यात्री विवरण भर सकते हैं। इसके साथ-साथ एंड्रायड एप्लीकेशन पर भी यात्रा विवरण को भर सकते हैं।
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आह्वान किया है कि यात्रा विकल्प फार्म अवश्य भरें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से दी जा रही निशुल्क बस सेवा का लाभ उठाएं।
हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से 100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इंटरचेंज पाइंट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।