Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल में कोचिंग सेंटर में आग लगने से भगदड़, जान बचाकर भागे छात्र; बड़ी मुश्किल से आग पर पाया गया काबू

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 11:02 AM (IST)

    करनाल के सेक्टर-6 स्थित जेनेसिस क्लासेज में आग लगने से हड़कंप मच गया। कोचिंग ले रहे लगभग 500 छात्र जान बचाने के लिए भागे। दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। संकीर्ण भवन में इतने छात्रों की उपस्थिति सुरक्षा पर सवाल उठाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

    जागरण संवाददाता, करनाल। शहर में सेक्टर-6 मार्केट स्थित जेनेसिस क्लासेस संस्थान के भवन में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई। धुंआ उठता देख कोचिंग ले रहे करीब 500 विद्यार्थियों में भगदड़ मच गई और वे अपनी जान बचाने के लिए अपने बस्ते-किताबें वहीं छोड़ कर बाहर की ओर भागे। भवन देखते ही देखते धुएं का चैंबर बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफरा-तफरी को देख संस्थान प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ मिनट बाद पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि बच्चों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

    सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की। फिलहाल प्रबंधन की ओर से रिकॉर्डिंग रूम में यूपीएस में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। प्रबंधन की तरफ से फायर समेत सभी एनओसी और सुरक्षा इंतजाम होने के दावे भी किए जा रहे हैं।

    तंग भवन में इतने बच्चे होना सुरक्षा पर सवाल

    जेनेसिस क्लासेस संस्थान के भवन में जब आग लगी तो 500 के करीब बच्चे कोचिंग ले रहे थे। तंग भवन में इतने बच्चों का होना बच्चों की सुरक्षा को लेकर संस्थान की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

    कोचिंग सेंटर अपने मुनाफे के लिए सेंटर के भवन को स्कूल का रूप देकर अधिक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जो कि प्रशासनिक नियमों की सरेआम धज्जियां हैं। आग लगने की स्थिति में उठे धुएं से दम घुटने की नौबत भी आ सकती है, क्योंकि एकदम से अफरा-तफरी में बच्चों का निकल पाना भी मुश्किल हो सकता है।

    क्या इतने बच्चों को बैठाने की स्वीकृति है

    पुलिस, अग्निशमन विभाग संस्थान चलाने के लिए स्वीकृति, बच्चों के बैठने की क्षमता समेत अन्य पहलूओं पर जांच करने की बात कह रही है। स्कूल के समय में ही कोचिंग क्लास चलाई जाती है।

    इस नियम पर भी जांच की जा रही है। संस्थान में पढ़ रहे बच्चों ने बताया कि वह क्लास में बैठे थे तो अचानक धुंआ उठता देखा तो उन्हें आग लगने का आभास हुआ और वे डर के मारे बाहर की ओर भागे। उन्होंने बताया कि यहां कोचिंग के लिए आते हैं और दूसरे स्कूलों में पढ़ते हैं। आग की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी कोचिंग सेंटर के बाहर पहुंचे और अपने जिगर के टुकड़ों को सकुशल देख चैन की सांस ली।

    क्या कहती है पुलिस

    सेक्टर-32-33 थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि जेनेसिस क्लासेज में आग लगने की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

    यह भी पढ़ें- सिरसा में रिश्ते हुए तार-तार! नशे में दामाद ने विधवा सास के साथ किया दुष्कर्म, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती