Move to Jagran APP

Haryana News: इधर नोटिस-नोटिस खेलते रहे आबकारी विभाग के अधिकारी, उधर 44 करोड़ पी गए शराब कारोबारी

साल 2015 से 2023 तक लगभग ने आठ सालों में शराब के कोरोबारियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से साठगांठ करके सरकार को 44 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया। जिला (Karnal News) आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल अभी तक 95 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है। बाकी जो पिछली रिकवरी है उस संबंध में नोटिस दे दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Wed, 01 May 2024 04:06 PM (IST)
Haryana News: इधर नोटिस-नोटिस खेलते रहे आबकारी विभाग के अधिकारी, उधर 44 करोड़ पी गए शराब कारोबारी
Haryana News: नोटिस-नोटिस खेलते रहे आबकारी विभाग के अधिकारी। फाइल फोटो

नरेंद्र पंडित, करनाल। (Haryana Crime Hindi News) वर्ष 2015 से 2023 तक लगभग 46 शराब फर्मों के ठेकेदारों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकार को 44 करोड़ दो लाख 98 हजार रुपये का चूना लगा दिया। ठेकेदारों ने आबकारी विभाग से बेचने के लिए शराब तो ली, लेकिन शराब बेचकर केवल अपनी जेबें भरने का काम किया।

आठ सालों से नोटिस देने का खेलते रहे खेल

सरकारी खजाने में फीस जमा नहीं कराई। यह रहस्योद्घाटन सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। आठ वर्षों से अधिकारी संबंधित फर्मों को केवल नोटिस देने का खेल खेलते रहे। आने वाले नई फर्मों के लिए सरकारी खजाने में सेंधमारी का मार्ग खोल रहे हैं।

खुलेआम चलता अवैध शराब का धंधा

खुलेआम चलता अवैध शराब का धंधा इसका प्रमाण है। यह पूरा खेल मिलीभगत के कारण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी नीरज का कहना है कि सरकारी रिकवरी के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। वर्तमान वर्ष की 95% से अधिक रिकवरी हो चुकी है।

पिछली रिकवरी जो पेंडिंग है उनके लिए संबंधित फर्म को नोटिस दिए जाते हैं। फिर भी कोई रिकवरी जमा न कराए तो राजस्व विभाग को संपत्ति की नीलामी कराने के लिए लिख दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: पानीपत में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

डिफाल्टरों के नाम पर नहीं संपत्ति

आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने सरकारी तंत्र को ठेंगा दिखा शराब फर्मों के मालिक फीस हड़प गए। आबकारी विभाग फीस जमा न कराने पर नोटिस पर नोटिस के बाद संपत्ति नीलामी के लिए राजस्व विभाग को लिखता है।

हाल ही में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों की करीब पांच अरब रुपये की रिकवरी नहीं हो सकी, क्योंकि संबंधित डिफाल्टरों के नाम पर कोई संपत्ति ही नहीं मिली। इनमें आबकारी विभाग के डिफाल्टर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Jind Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर मिलने के लिए बुलाकर किया दुष्कर्म; पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती