Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jind Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर मिलने के लिए बुलाकर किया दुष्कर्म; पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

    जींद जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक युवक ने पानीपत की महिला के साथ पहले तो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पहले दोस्ती की। उसके बाद उसे मिलने के लिए बुला लिया। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उसे एक कमरे में रखकर तीन तक उसे साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

    By Joginder Duhan Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 01 May 2024 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, मिलने के लिए बुलाकर किया दुष्कर्म। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। (Haryana Crime Hindi News) जींद के एक युवक ने पानीपत की महिला के साथ इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पहले दोस्ती की उसके बाद उसे मिलने के लिए जींद बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उचाना थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह सोशल मीडिया पर रहती एक्टिव है-पुलिस को शिकायत में बताया

    उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में पानीपत सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि वह इंटरनेट मीडिया पर इंस्टाग्राम चलाती है। जींद निवासी सतीश नामक युवक ने उसके पास मैसेज भेजा। इसके बाद उनकी बातचीत होने लगी और उनकी दोस्ती हो गई।

    तीन दिनों तक आरोपी सतीश ने उसके साथ किया  दुष्कर्म

    एक दिन सतीश ने उसे मिलने के लिए जींद बुला लिया। चार मार्च को वह जींद आई तो सतीश उसे उचाना में एक मकान में ले गया और वहां जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिनों तक सतीश ने उसे वहीं पर रखा और उसके साथ दुष्कर्म (Jind Crime News) किया।

    यह भी पढ़ें: Jind Crime News: साली की फेसबुक अकाउंट पर जीजा ने कर दिया ऐसा कमेंट, की घर आ गई पुलिस; जानें पूरा मामला

    पुलिस ने शिकायत के बाद दर्ज किया मुकदमा

    बाद में सतीश उसे जींद बस अड्डे पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। उचाना थाना पुलिस (Jind Police) ने सतीश के खिलाफ दुष्कर्म समेत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: पानीपत में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, वजह जानकर रह जाएंगे दंग