करनाल में घने कोहरे का कहर, जीटी रोड पर छह वाहन टकराए; एक की मौत
करनाल में घने कोहरे के कारण जीटी रोड पर दो अलग-अलग घटनाओं में छह वाहन आपस में टकरा गए। इनमें तीन वॉल्वो बसें, एक स्कॉर्पियो और दो ट्रक शामिल थे, जिससे ...और पढ़ें

करनाल में छह वाहन भिड़े (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, करनाल। करनाल में कोहरे का कहर देखने को मिला है। यहां ज्यादा धुंध के चलते जीटी रोड पर दो जगह तीन वाल्वो बस, एक स्कार्पियो गाड़ी और दो ट्रक टकरा गए। इस कारण जाम की स्थिति बन गई।
तीन वाल्वो बसें आपस में टकराईं
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े चार बजे कर्ण लेक के पास एक स्कार्पियो ड्राइवर ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक मार दी, जिसकी वजह से पीछे चल रहीं तीन वाल्वो बसें आपस में टकरा गईं। इन बसों में 150 यात्री थे।
हादसे में यूपी के एक युवक की मौत
इस हादसे के कुछ देर बाद कर्ण लेक के पास ही दो ट्रक साइड लगने से टकरा गए और डिवाइड पर चढ़ गए। वहीं, कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सुबह धुंध के चलते सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का एक युवक कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।