Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E-Buses: हरियाणा के लोगों को CM मनोहर की सौगात, इलेक्ट्रिक बस का किया शुभारंभ; एक हफ्ते निशुल्‍क होगा सफर

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 06:45 PM (IST)

    Haryana E-Buses हरियाणा के लोगों को मुख्‍यमंत्री ने सौगात दी है। सीएम ने इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ कर दिया है। एक हफ्ते तक ई-बस में मुफ्त सफर होगा। इलेक्ट्रिक बसों के लिए पहले पांच किमी तक दस रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इसके बाद हर तीन किमी पर किराये में पांच रुपये की वृद्धि होगी। न्यूनतम दस और अधिकतम दस रुपये किराया दूरी अनुसार तय किया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा के लोगों को CM मनोहर की सौगात (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, करनाल। सीएम सिटी में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है। इन बसों में एक सप्ताह तक यात्री मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करनाल में वर्चुअली इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने नारियल फोड और हरी झंडी देकर बसों को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर कोशिश रहे कि इलेक्ट्रिक बसें शिव मंदिरों के पास से गुजरें ताकि श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिल सके।

    अधिकारियों ने कुछ दूरी तक किया इस बस में सफर

    सांसद संजय भाटिया, विधायक रामकुमार कश्यप व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ दूरी तक इस बस में सफर किया। फिलहाल पांच बसों का संचालन किया जाएगा। सांसद भाटिया ने कहा कि एक समय ऐसा था जब खटारा हो चुकी बसों को लोकल रूट पर चलाया जाता था।

    कभी-कभी ये बसें बीच में ही जवाब दे देती थीं जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब समय बदल चुका है। यह मुख्यमंत्री की दूरगामी व संवेदनशील सोच का नतीजा है कि शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है। धीरे-धीरे बस सेवा का गांवों व कस्बों तक विस्तार किया जायेगा।

    इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से होगा प्रदूषण कम

    विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुका है लेकिन इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से प्रदूषण कम होगा। जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने नौ वर्ष में अनेक जनहित कार्य किये हैं जिनका आम आदमी को फायदा मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में भी पेशाब कांड: श्रमिक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा फिर मुंह पर... छोटी सी गलती की घिनौनी सजा

    इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, उपायुक्त उत्तम सिंह, रोडवेज के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप अहलावत, एसडीएम राजेश कुमार, निवर्तमान मेयर रेनू बाला, रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप, पानीपत के रोडवेज जीएम कुलदीप जांगड़ा, हरियाणा परिवहन समस्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र गौड़, महेंद्र काम्बोज, सतबीर मौजूद रहे।

    ये रहेगा किराया

    इलेक्ट्रिक बसों के लिए पहले पांच किमी तक दस रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इसके बाद हर तीन किमी पर किराये में पांच रुपये की वृद्धि होगी। करनाल में इस समय न्यूनतम दस और अधिकतम दस रुपये किराया दूरी अनुसार तय किया गया है। इसमें पुराना बस अड्डा से आईटीआई चौक तक का किराया दस रुपये, बुढ़ा खेड़ा एयर पोर्ट चौक तक 15 रुपये, सैनिक स्कूल कुंजपुरा तक 20 रुपये और कुंजपुरा बस टर्मिनल तक 25 रुपये निर्धारित किया गया है।

    इस रूट पर संचालन

    इलेक्ट्रिक बस सेवा के लिए फिलहाल रूट भी निर्धारित कर दिया गया है। ये बसें करनाल पुराना बस अड्डा से शुरू होकर एनडीआरआई चौक, गांधी चौक, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज, नागरिक अस्पताल, एसबीआई बैंक सेक्टर-13 एक्सटेंशन रोड, लघु सचिवालय सेक्टर-12, निर्मल कुटिया, आईटीआई चौक, सेक्टर-नौ, आरके पुरम, बुढ़ा खेड़ा चौक, नेवल, सैनी स्कूल कुंजपुरा और कुंजपुरा बस टर्मिनल तक जायेंगी और इसी रूट से वापस पुराना बस अड्डा पहुंचेगी। लोगों की मांग पर रूट में बदलाव किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Nafe Singh Murder: नफे सिंह हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर लिया

    क्या कहते हैं यात्री

    यात्री विनोद शर्मा का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों का संचालन एक अच्छी पहल है। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाना मिलेगा वहीं यात्रियों को गर्मी में एसी की ठंडक का अहसास भी होगा। रमेश ने बताया कि इन बसों से आटो व ई-रिक्शा संचालकों की मनमानी पर कुछ हद तक रोक लगेगी। आरामदायक सीटें होने का लाभ भी यात्रियों को मिलेगा।

    comedy show banner