Nafe Singh Murder: नफे सिंह हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर लिया
इनेलो नेता नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathee Murder) की हत्याकांड में हरियाणा पुलिस को फिर सफलता मिली है। पुलिस ने नफे सिंह की हत्या मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी जानकारी है कि इस आरोपी ने शूटरों को गाड़ी मुहैया करवाई थी। फिलहाल कोर्ट से पुलिस ने आरोपी को चार दिन की रिमांड पर ले लिया है।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। देवेंद्र नाम के शख्स को पकड़ा गया है। उसकी तरफ से शूटरों को गाड़ी मुहैया करवाने का आरोप है। आरोपित को अदालत से पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़ा गया आरोपित दिल्ली के बिजवासन का रहने वाला है।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपित पहले दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल रह चुका है और इसके खिलाफ दिल्ली में रंगदारी के भी कई मामले दर्ज हैं।
पहले गोवा से पकड़े गए दो शूटर
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया था।
इन दोनों की पहचान आशीष और सौरभ के रूप में हुई थी और ये इंगलैंड में छिपकर बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के शूटर हैं। नफे सिंह राठी की हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित गोवा भाग गए थे। गोवा से पकड़े गए आरोपी नंदू के सक्रिय शूटर हैं और दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक नफे सिंह की हत्या में इस्तेमाल कार का मालिक कौन? आया बड़ा अपडेट
कुल 12 लोगों पर अब तक केस दर्ज
गौरतलब है कि बहादुरगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक समेत 12 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। सात नामजद और पांच अज्ञात हैं।
गोलियों से भूनकर की हत्या
बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की 25 फरवरी की शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। अंधाधुंध फायरिंग में एक पार्टी कार्यकर्ता की भी मौत हो गई, जबकि उनके निजी सुरक्षाकर्मी और गाड़ी चालक जख्मी हो गए। बहादुरगढ़ से करीब तीन किलोमीटर दूर सांखौल-बराही मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर यह वारदात शाम पांच बजे के आसपास हुई। उस समय फाटक बंद था और पूर्व विधायक की गाड़ी वहीं खड़ी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।