कार सहित पत्नी व दो बच्चों को नहर में डुबोया, खुद और साली तैर कर निकले
एक व्यक्ति ने साजिश के तहत पत्नी, पुत्र-पुत्री व साली को कार सहित नहर में फेंक दिया। वह खुद बचकर निकल गया, पत्नी व दोनों बच्चे नहर में डूब गए। हादसे में किसी तरह साली भी बच गई।
जेएनएन, करनाल। एक व्यक्ति साजिश के तहत अपनी गर्भवती पत्नी, दो बच्चों और साली को खरीदारी करवाने के बहाने अपने साथ ले गया। रास्ते में नहर के पास उसने कार की स्पीड बढ़ा दी और उसे नहर में गिरा दिया। इसके बाद वह खुद तैरकर सुरक्षित बाहर आ गया। पत्नी व दोनों बच्चे नहर में डूब गए। साली भी किसी तरह बचकर बाहर निकली और उसने अपने जीजा की साजिश का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी फहजान को हिरासत में ले लिया है।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के चौसाना गांव का रहने वाला 37 वर्षीय फहजान अपनी पत्नी अमीर बानो (35), साली (33) अमीर फातमा, चार वर्षीय पुत्री अक्सा, तीन वर्षीय पुत्र अबु बकर के साथ मारुति 800 कार में सवार होकर करनाल आ रहा था। वह गांव में गैस-सिलेंडर का काम करता है। उसने परिवार के सदस्यों को कहा कि वह उन्हें करनाल के बाजार से खरीदारी करवाकर लाएगा। वह बाजार में खरीदारी करने के लिए उत्साह से उसके साथ कार में सवार हो गए, लेकिन उसके मन में कुछ और ही चल रहा था।
मौके पर पहुंचे विधायक हरविंदर कल्याण।
उसने परिवार के इन सभी सदस्यों की हत्या की साजिश रची हुई थी। करनाल के रांवर गांव के पास उसने कार की रफ्तार तेज कर दी, जिससे कार नहर में गिर गई। कार के नहर में गिरते ही वह बाहर निकल आया और बाकी सदस्य उसमें फंसे रह गए, लेकिन साली अमीर फातमा किसी तरह से नहर से बाहर निकल गई। कार के नहर में गिरते ही उसे आसपास के लोगों ने देख लिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
मौके पर तहसीलदार श्याम लाल व डीएसपी राजकुमार पहुंचे, जबकि घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण भी मौके पर पहुंचे और लापता बच्चों की तलाश को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जबकि क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर राहत कार्य का जायजा लेने विधायक हरविंदर कल्याण भी पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।