Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी कैंटीन खुलने का समय बदला, सुबह साढ़े आठ से दोपहर दो बजे तक ले सकते हैं सामान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2020 06:16 AM (IST)

    जागरण संवाददाता करनाल भूतपूर्व सैनिकों को करियाणा वस्तुओं की ब्रिकी के लिए शहर की गोल्डन लाइन आर्मी कैंटीन ने कुछ दिन पहले डीसी से अनुमति लेकर इसे शुरू करने के बाद अब कैंटीन में आने की समय सारिणी तय कर दी है। इसके तहत कैंटीन के खुलने का प्रात साढ़े

    आर्मी कैंटीन खुलने का समय बदला, सुबह साढ़े आठ से दोपहर दो बजे तक ले सकते हैं सामान

    जागरण संवाददाता, करनाल : भूतपूर्व सैनिकों को करियाना वस्तुओं की ब्रिकी के लिए शहर की गोल्डन लाइन आर्मी कैंटीन ने कुछ दिन पहले उपायुक्त से अनुमति लेकर इसे शुरू करने के बाद अब कैंटीन में आने की समय सारणी तय कर दी है। इसके तहत कैंटीन के खुलने का प्रात: साढ़े आठ से दोपहर दो बजे तक किया गया है। कैंटीन प्रबंधक सेवानिवृत्त कर्नल देवेंद्र सिंह कादयान ने बताया कि कैंटीन में आने वाले सैनिकों की भीड़ न हो और सारा कार्य शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर चलता रहे। इसके लिए जिले की विभिन्न तहसीलों में रह रहे सैनिकों के लिए सप्ताह के दिन के अनुसार शैड्यूल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को घरौंडा तहसील, बुधवार को इंद्री, गुरुवार एवं शुक्रवार को करनाल, शनिवार को असंध तथा रविवार को नीलोखेड़ी तहसील से जुड़े भूतपूर्व सैनिक कैंटीन में सामान लेने के लिए आ सकते हैं। सभी सैनिकों को सामान की खरीददारी के लिए अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड साथ लाने होंगे क्योंकि कैश पेमेंट की सुविधा बंद कर दी गई है। पहले आएं-पहले पाएं के आधार पर एंट्री दी जाएगी। इसके लिए टोकन सुबह साढ़े सात बजे बांटने शुरू कर दिए जाएंगे। कस्टमर को मास्क पहनना और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें