Updated: Tue, 08 Apr 2025 08:28 AM (IST)
हरियाणा (Haryana Crime) में एक ही दिन और एक ही होटल में दो सगी बहनों को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कैथल जिले के एक गांव निवासी दो बहनों की शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज किए गए हैं। युवतियों में से एक 18 साल तो वहीं दूसरी 21 साल की है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा (Haryana Crime) में एक ही दिन और एक ही होटल में दो सगी बहनों को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कैथल जिले के एक गांव निवासी दो बहनों की शिकायत पर महिला थाना में केस दर्ज किए गए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर ले गए थे होटल
दुष्कर्म के आरोप युवती के गांव के ही पड़ोस से रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक और उस युवक के मामा के लड़के पर लगाए गए हैं। शिकायत में बताया कि 19 अक्टूबर 2024 को दोनों आरोपित दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर करनाल रोड स्थित एक होटल में ले गए थे।
यह भी पढ़ें- Delhi News: महिला ने गढ़ी दुष्कर्म का फर्जी कहानी, कोर्ट ने दिए कार्रवाई के निर्देश
दोनों आरोपितों ने होटल में दो कमरे लिए थे। इसके बाद उन्हें कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। आरोपितों ने साथ लगते अलग-अलग कमरों में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
युवतियों को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो उन्हें जान से मार देंगे। युवतियों में से एक की आयु 18 साल और दूसरी की 21 साल है। आरोपित उनको धमकाकर पहले भी कई बार दुष्कर्म कर चुके हैं।
जब बार-बार मना करने के बाद आरोपित उन्हें परेशान करने लगे तो इस बारे में स्वजन को बताया गया था, तब जाकर मामला का खुलासा हुआ। महिला थाना प्रभारी वीना ने बताया कि दोनों सगी बहनों की शिकायत के आधार पर दो युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटलों में हो रहे गलत काम, नाम की कार्रवाई कर रही पुलिस
शहर में कई होटल और कैफे बने हुए हैं, जिनमें गलत काम हो रहे हैं। यहां तक कि होटलों में नाबालिग से दुष्कर्म के भी कई मामले पिछले कुछ समय में ही सामने आ चुके हैं। नियम के अनुसार होटलों में नाबालिग को कमरा नहीं दिया जा सकता।
महिला थाना पुलिस की तरफ से होटलों और कैफे पर रेड भी की जाती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे में होटलों में गलत कार्य सरेआम हो रहे हैं और पुलिस टीम कुछ भी नहीं कर पा रही है।
महिला थाना पुलिस रेड करती है और खाली हाथ लौट जाती है। शहर के लोग कई बार मांग कर चुके हैं कि गलत कार्य करवाने वाले होटल और कैफे पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। करनाल रोड, ढांड रोड, अंबाला रोड, जींद रोड और शहर के आसपास कई ऐसे गलत कार्य करवाने वाले होटल खुले हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।