Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं : तेजवीर सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 05:43 PM (IST)

    संवाद सहयोगी पूंडरी भारत विकास परिषद शाखा फतेहपुर पूंडरी की तरफ से मंगलवार को र

    Hero Image
    रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं : तेजवीर सिंह

    संवाद सहयोगी, पूंडरी : भारत विकास परिषद शाखा फतेहपुर पूंडरी की तरफ से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। चौधरी ईश्वर सिंह कन्या-महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम हुआ। मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तेजवीर सिंह ने शिरकत की। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष हर्ष सेठी ने की। तेजवीर सिंह ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों को जीवनदान दे सकता है। युवा चाहे तो समाज की तस्वीर बदल सकते हैं। संस्थाएं समाज के प्रति अपने दायित्व का बड़े अच्छे ढंग से निर्वहन कर रही हैं। हर्ष सेठी ने कहा कि किसी भी सामाजिक कार्य में भाविप हमेशा अग्रणी रहता है। कार्यक्रम के दौरान परिषद की तरफ से संचालित सिलाई सेंटर से सिलाई सीख चुकी कन्याओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस मौके पर डा. राजेश कुकरेजा, सुधीर वालिया, प्रवीण मित्तल, राहुल सिडाना, महिला संयोजिका नीतिका चुघ, रविकांत गर्ग, दीपक, अशोक अग्रवाल, मास्टर रतनलाल, डा. विनोद कपिल, संदीप गर्ग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें