Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    600 प्राथमिक शिक्षकों को नए वर्ष पर मिला तोहफा, नौकरी हुई स्थायी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2020 09:06 AM (IST)

    जिले के 600 प्राथमिक शिक्षकों के घर नववर्ष 2020 में खुशियां आई हैं। इन शिक्षकों को सरकार की तरफ से 2016 की शर्तों को पूरा करने पर उनकी सर्विस को कन्फर ...और पढ़ें

    Hero Image
    600 प्राथमिक शिक्षकों को नए वर्ष पर मिला तोहफा, नौकरी हुई स्थायी

    जागरण संवाददाता, कैथल :

    जिले के 600 प्राथमिक शिक्षकों के घर नववर्ष 2020 में खुशियां आई हैं। इन शिक्षकों को सरकार की तरफ से 2016 की शर्तों को पूरा करने पर उनकी सर्विस को कन्फर्म कर दिया है। ये अध्यापक पिछले दो वर्षो से प्रोबेशन पीरियड पर थे, अब शिक्षकों का यह कार्यकाल पूरा हो चुका है। सरकार ने इन शिक्षकों की नौकरी को पक्का कर दिया है। शिक्षकों ने नौकरी स्थाई होने पर खुशी जताई है। इसके साथ ही शिक्षकों ने शिक्षा विभाग का आभार जताया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करके प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी स्थायी करने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोबेशन पीरियड में अस्थायी

    कर्मचारी के समान होता है पद :

    बता दें कि कि वर्ष 2017 में 600 प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से नौकरी दी गई थी। नियुक्ति के बाद नियमानुसार दो साल की सेवा के बाद सर्विस को विभाग के नियुक्ति अधिकारी की ओर से कन्फर्म किया जाता है, इस पर शिक्षकों ने मौलिक शिक्षा अधिकारी से मांग की थी। सभी शिक्षकों ने प्रोबेशन पीरियड को पूरा कर लिया है, अब शिक्षकों की इस मांग को पूरा करते हुए मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने पूरा कर दिया है।

    2016 की शर्तें पूरी करने पर मिला तोहफा :

    जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने बताया कि जो प्राथमिक शिक्षक दो साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके है। जिनका कार्यकाल संतोषजनक रहा और जो हरियाणा सर्विस नियमावली 2016 की सभी शर्तें पूरी करते है उनकी सर्विस को नियमानुसार कन्फर्म कर दिया गया है। अब वे शिक्षा विभाग के स्थायी कर्मचारी बन गए हैं।