Haryana Election 2024: रणदीप या बेटा आदित्य? कैथल विधानसभा सीट से कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार; सुरजेवाला ने दिया जवाब
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं इस बीच कैथल विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता असमंजस में नजर आ रहे हैं। हालांकि टिकट के लिए आवेदन नहीं करने और चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने जवाब दिया है।

जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बावजूद कैथल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंजस में हैं कि क्या रणदीप सिंह सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ेंगे या राज्यसभा में ही रहेंगे।
इसके अलावा कई लोगों को लग रहा कि यहां से उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला की लॉन्चिंग भी हो सकती है। सोमवार को सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इन सवालों को लेकर जवाब दिया है।
हाईकमान के फैसले का करेंगे सम्मान
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासन मानने वाला परिवार है। केंद्रीय चुनाव समिति में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर यह निर्भर है कि वह मेरे अनुग्रह को स्वीकार करेंगे या नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: Haryana Election: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी तेज, दो बार चुनाव हार चुके नेताओं पर नहीं खेलेगी दांव
जो फैसला वह करेंगे, वह मुझे मान्य होगा। हमेशा से मान्य रहा है। यह कहते हुए सुरजेवाला ने अगले कुछ दिनों में अपना रोड मैप जारी करने की भी बात कही।
आदित्य सुरजेवाला की लॉन्चिंग के लगाए जा रहे कयास
बता दें कि सुरजेवाला राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं। वर्ष 2005 से उनका परिवार कैथल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ता आया है और वर्ष 2019 में एक ही बार वह हारे हैं।
लोकसभा चुनाव-2024 में पहली बार स्थानीय राजनीति में उनके साथ उनके छोटे बेटे आदित्य सुरजेवाला दिखाई दिए। उनकी सक्रियता से यह कयास लगाए जाने लगे कि विधानसभा चुनाव में उनकी राजनीतिक लॉन्चिंग हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Haryana Election: 'नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है', दीपेंद्र हुड्डा ने नायब सरकार पर बोला हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।