Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी जासूस देवेंद्र के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा, फोन से खुलेंगे कई गहरे राज

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:36 PM (IST)

    कैथल में पाकिस्तानी जासूस देवेंद्र सिंह ढिल्लों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के संपर्क में था। पुलिस उसके फोन से जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है क्योंकि उसने ज्यादातर डेटा डिलीट कर दिया है। उसके बैंक खातों की भी जांच जारी है।

    Hero Image
    पाकिस्तानी जासूस देवेंद्र पर देशद्रोह का केस दर्ज (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, कैथल। पाकिस्तानी जासूस गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ढिल्लों के विरुद्ध साइबर क्राइम थाना में देशद्रोह और सिक्रेट एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपित को पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि करीब पांच से छह महीने से ही वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के संपर्क में आया था। वह अपने ही फोन से स्नैपचैट और वाट्सएप से बात करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन से खुलेगा देवेंद्र का राज

    देवेंद्र का फोन ही अब इस मामले में राज खोल सकता है, लेकिन उसने अपने फोन का ज्यादातर डाटा डिलीट किया हुआ है। शनिवार को पुलिस की टीम देवेंद्र को साथ लेकर पंचकूला गई और वहां लैब में फोन जमा करवा दिया है।

    अब फोन के पिछले डाटा को रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा। उसके तीन बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। हालांकि फिलहाल उसके खाते में कोई बड़ी राशि का लेन देन सामने नहीं आया है। टीम ने देवेंद्र के घर जाकर भी जांच की है, लेकिन वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

    पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में था देवेंद्र

    बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस देवेंद्र को अभी तैयार कर रही थी। उससे पटियाला सेना कैंप के कुछ फोटो और यहां-वहां के स्थानों की जानकारी ही ली गई थी। वह पटियाला के एक कॉलेज में एमए राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष का छात्र है। पटियाला में ही किराए के मकान पर रहता था।

    उसे यह भी कहा गया था कि अपने साथ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ लो। जब वह पाकिस्तान गया था तो वहां पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में भी आया था। वह छह से सात दिनों तक पाकिस्तान में लड़की के साथ भी रहा था। इसके बाद उस लड़की से भी लगातार देवेंद्र की बातचीत होती थी।

    देवेंद्र को पाकिस्तानी एजेंटों ने विश्वास दिलाया हुआ था कि किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। अगर कभी भी पैसे की जरूरत हो तो मांग लेना। बता दें कि देवेंद्र पाकिस्तान में धार्मिक स्थल पर गया था, लेकिन वहां से जासूस बनकर लौटा।

    देवेंद्र को रिमांड पर लिया हुआ है। उसके फोन का डाटा रिकवर करने के लिए फोन को लैब में भेजा गया है। मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

    डीएसपी बीरभान

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से जुड़े हैं देवेंद्र ढिल्लों के तार, फेसबुक पर हथियारों के साथ डाली थी फोटो; रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस