पाकिस्तान से जुड़े हैं देवेंद्र ढिल्लों के तार, फेसबुक पर हथियारों के साथ डाली थी फोटो; रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस
फेसबुक पर हथियारों की तस्वीर डालने वाले देवेंद्र के तार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़े पाए गए हैं। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। जांच में पता चला कि उसने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से पैसे का लेन-देन किया था और सेना कैंप की जानकारी साझा की थी। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।

जागरण संवाददाता, कैथल। फेसबुक पर हथियारों की फोटो अपलोड करने वाले बदमाश के तार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़े मिले हैं। 13 मई को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम ने चीका के गांव मस्तगढ़ निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध 11 मई को गुहला थाना में केस दर्ज किया था। पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया तो टीम को अहम जानकारी मिली।
जैसे ही पुलिस को देवेंद्र के पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से जुड़े होने की जानकारी मिली तो उसके विरुद्ध साइबर क्राइम थाना में दूसरा केस दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि देवेंद्र ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से पैसे का लेन-देन किया हुआ है। अब इस मामले को लेकर डीएसपी की अध्यक्षता में एसआइटी बनाई गई है। देवेंद्र को पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
देवेंद्र ने पटियाला से की है पढ़ाई
बताया जा रहा है देवेंद्र नवंबर 2024 में करतारपुर कोरिडोर के माध्यम से एक जत्थे के साथ पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गया था। वहां वह पाकिस्तान इंटेलिजेंस के संपर्क में आया था। यह भी बताया जा रहा है कि देवेंद्र ने पटियाला से पढ़ाई की हुई है। उसने पटियाला स्थित सेना के कैंप के कुछ फोटो और जानकारी भी पाकिस्तान इंटेलिजेंस से शेयर की थी।
जांच के लिए एसआईटी गठित
अब देवेंद्र के फोन को जब्त किया हुआ है और उसकी जांच की जा रही है। फोन का पुराना रिकॉर्ड भी निकाला जा रहा है ताकि यह जानकारी ली जा सके की देवेंद्र ने किस किस से बात की, क्या जानकारी शेयर की और किससे कितने पैसों का लेनदेन हुआ है। बता दें कि देवेंद्र के पिता खेती करते हैं और उसकी एक बहन भी है।
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि तीन दिन पहले पकड़े गए आरोपित देवेंद्र के पाकिस्तानी इंटेलिजेंस से संपर्क मिले हैं। इसको लेकर जांच के लिए एसआइटी बनाई गई है और देवेंद्र को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।