Haryana News: कैथल में नवजात की हत्या, बाड़े में मिला शव; मां सहित तीन पर केस दर्ज
गुहला-चीका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक महिला पर नवजात शिशु की हत्या करने और शव को छिपाने का आरोप है। आरोपी महिला की सास की शिकायत पर चीका थाना पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। सास के अनुसार बेटे के विदेश जाने के बाद बहू का व्यवहार बदल गया था जिसके बाद यह घटना सामने आई।

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका (कैथल)। गांव भागल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला पर नवजात शिशु की हत्या कर शव छिपाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। घटना की शिकायत आरोपित महिला की सास ने दी है, जिस पर कार्रवाई करते हुए चीका थाना पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
गांव भागल निवासी शिकायतकर्ता फूलपति पत्नी रामचंद्र ने बताया कि उसका बेटा गुरुचरण सिंह पुर्तगाल में नौकरी करता है। उसकी शादी वर्ष 2015 में पूनम देवी से हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि बेटे के विदेश जाने के बाद कथित तौर पर बहू का व्यवहार बदल गया। वह अक्सर बाहर रहने लगी। बहू पूनम उसके साथ भी मारपीट करती थी जिस कारण वह छह महीने पहले अपने मायके जाकर रहने लगी थी।
सास फूलपति के अनुसार, तकरीबन दस दिन पहले जब वह मायके से लौटी तो बहू गर्भ से थी। पूछने पर कहा कि पेट में पानी बन गया है। उसे शक था कि उसकी बहू गर्भवती है। फूलपति के अनुसार 11 जून को उसकी बेटी गुरजिंदर अपनी ससुराल गांव करोड़ा से भागल अपने मायके आई तो पास ही के पशुबाड़े में नीले रंग का स्कूल बैग पड़ा मिला।
जब बैग खोला गया तो उसमें प्लास्टिक की थैली में नवजात शिशु का शव मिला, जो देखने में लड़का प्रतीत हो रहा था और उसके गले में लाल रंग की चुन्नी बंधी थी। इसकी सूचना गुरजिंदर ने अपनी मां फूलपति को दी। सूचना पर पुलिस ने पूनम देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुहला पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।