बेहोश व्यक्ति को कभी पानी नहीं पिलाएं- अंजु शर्मा
जागरण संवाददाता कैथल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात ि

जागरण संवाददाता, कैथल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का शुभारंभ अध्यापक बलवान शास्त्री ने सरस्वती देवी पर दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने बताया कि जीवन में अनुशासन अति आवश्यक है क्योंकि प्रकृति के पांचों तत्व भी अनुशासन का पालन करते हैं। जब किसी भी तत्व में विकृति आ जाती है तो वह तत्व प्रलय ला देता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित रेडक्रास काउंसलर अध्यापिका अंजु शर्मा ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा और होम नर्सिंग की जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति की प्राथमिक चिकित्सा कैसे करनी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सीपीआर प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि बेहोश हुए व्यक्ति को कभी भी पानी नहीं पिलाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को रिकवरी पोजिशन के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को सिखाया कि दैनिक जीवन में होने वाली नकसीर में क्या करना चाहिए। आग लगने पर क्या करना चाहिए, पानी में डूबते हुए व्यक्ति को किस तरह से बचाना चाहिए। घाव के ऊपर किस तरह से पट्टी बांधनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी सुनील दत्त ने रेडक्रास की उत्पत्ति और इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने शिविर के संदर्भ में अपने अनुभव साझा किए। पानी बचाओ-जीवन बचाओ को लेकर गांव में जाकर जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य सुरेश सिगला ने विद्यार्थियों को महती जानकारी देने के लिए शिविर में आए मुख्य वक्ताओं को आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सुनीता, पूनम और अनिरुद्ध उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।