Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसीना निवासी मनोज कुमार बने डीएसपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2020 06:52 AM (IST)

    रसीना निवासी मनोज कुमार भोला के डीएसपी बनने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। 2008 में हरियाणा पुलिस में बतौर निरीक्षक भर्ती हुए मनोज भोला ने अपनी अभी तक की अधिकतर सेवा कुरुक्षेत्र व करनाल जिले में दी हैं।

    रसीना निवासी मनोज कुमार बने डीएसपी

    संस, पूंडरी : रसीना निवासी मनोज कुमार भोला के डीएसपी बनने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। 2008 में हरियाणा पुलिस में बतौर निरीक्षक भर्ती हुए मनोज भोला ने अपनी अभी तक की अधिकतर सेवा कुरुक्षेत्र व करनाल जिले में दी हैं। वे अपनी साफ, स्पष्ट छवि और ईमानदारी के चलते अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी इसी छवि के चलते हरियाणा सरकार हाल ही में उन्हें डीएसपी नियुक्त किया है। मनोज भोला के डीएसपी बनने पर गांव रसीना के सरपंच जीत कौर, कृष्ण नंबरदार रसीना, कमांडो प्रदीप भुक्कल, सुनील आहुं, मोहन रसीना, सुनील कुमार, राकेश कुमार, मास्टर ईश्वर सिंह, दीपक कुमार, डा. मुलतान रसीना ने बधाई दी। -------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें