रसीना निवासी मनोज कुमार बने डीएसपी
रसीना निवासी मनोज कुमार भोला के डीएसपी बनने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। 2008 में हरियाणा पुलिस में बतौर निरीक्षक भर्ती हुए मनोज भोला ने अपनी अभी तक की अधिकतर सेवा कुरुक्षेत्र व करनाल जिले में दी हैं।
संस, पूंडरी : रसीना निवासी मनोज कुमार भोला के डीएसपी बनने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। 2008 में हरियाणा पुलिस में बतौर निरीक्षक भर्ती हुए मनोज भोला ने अपनी अभी तक की अधिकतर सेवा कुरुक्षेत्र व करनाल जिले में दी हैं। वे अपनी साफ, स्पष्ट छवि और ईमानदारी के चलते अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी इसी छवि के चलते हरियाणा सरकार हाल ही में उन्हें डीएसपी नियुक्त किया है। मनोज भोला के डीएसपी बनने पर गांव रसीना के सरपंच जीत कौर, कृष्ण नंबरदार रसीना, कमांडो प्रदीप भुक्कल, सुनील आहुं, मोहन रसीना, सुनील कुमार, राकेश कुमार, मास्टर ईश्वर सिंह, दीपक कुमार, डा. मुलतान रसीना ने बधाई दी। -------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।