Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अब सातवीं में पढ़ेंगे 'लड्डू गोपाल', होनहार होगा गरीब 'माधव'; अभी तक नहीं हुआ एक बार भी फेल

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:08 PM (IST)

    लड्डू गोपाल नाम के एक अनोखे छात्र ने कैथल के मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल में नौ सालों से दाखिला लिया हुआ है। लड्डू गोपाल के नाम पर एक गरीब बच्चे को पढ़ाया जा रहा है और उसका खर्च उठाया जा रहा है। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

    Hero Image
    अब सातवीं में पढ़ेंगे 'लड्डू गोपाल', फीस भर रहे संजीव वशिष्ठ। फाइल फोटो

    सुरेंद्र सैनी, कैथल। लड्डू गोपाल छठी पास हो गए हैं। सातवीं में दाखिला भी हो गया है। वह अभी तक फेल नहीं हुए हैं। परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहता है। इसका उद्देश्य न सिर्फ ज्ञानार्जन करना है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। शहर के मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल में नौ वर्षों से यह अनोखी पहल अनवरत चली आ रही है। यह मानवता और सेवा का अनूठा उदाहरण पेश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2016 में शहर निवासी संजीव वशिष्ठ स्कूल पहुंचे और अपने साथ ‘लड्डू गोपाल’ को भी लाए। उन्होंने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया कि नर्सरी कक्षा में लड्डू गोपाल का दाखिला किया जाए। यह सुनकर स्कूल के स्टाफ और प्रबंधन को आश्चर्य हुआ।

    लेकिन जब संजीव ने अपनी इच्छा स्पष्ट की, तो सभी उनकी सोच से प्रभावित हुए। दाखिला भले ही लड्डू गोपाल का होता है, लेकिन उनके स्थान पर एक गरीब बच्चा पढ़ता है और संजीव उसकी फीस भरते हैं। स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र अरोड़ा ने इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही से बातचीत की।

    उठा रहे गरीब बच्चे की शिक्षा का खर्च 

    इस तरह का मामला पहली बार संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे ओर अभिभावकों से बातचीत की। इसके बाद स्कूल में एक जरूरतमंद परिवार के बच्चे जिसका नाम माधव है, उसका दाखिला भी इसी कक्षा में हुआ। लड्डू गोपाल का दाखिला करवाने वाले संजीव ने स्कूल प्रशासन से कहा कि वे एक जरूरतमंद परिवार के बच्चे की फीस का खर्च उठाएंगे, लेकिन दाखिला लड्डू गोपाल का भी होना चाहिए।

    अब पिछले नौ साल से अभिभावक उक्त गरीब बच्चे की शिक्षा का खर्च उठा रहे हैं। संजीव ने बताया कि उसका बेटा अंगद व बेटी वृंदा भी इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं। संजीव ने बताया कि लड्डू गोपाल के नाम से वे एक जरूरतमंद बच्चे को पढ़ा रहा है, ये उसके लिए काफी खुशी की बात है।

    वर्ष 2016 में हुआ था दाखिला

    मैरी गोल्ड स्कूल के संचालक सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि लड्डू गोपाल अब सातवीं कक्षा में हो गया है। पिछले नौ साल से वे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं। यह उनके लिए काफी खुशी की बात है। स्कूल स्टाफ की तरफ से हर साल वार्षिक परीक्षा परिणाम निकाला जाता है। इसमें लड्डू गोपाल शत-प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहते हैं। लड्डू गोपाल की कृपा से स्कूल में एक गरीब परिवार के बच्चे को शिक्षा मिल रही है, जो काफी सराहनीय है।

    अभिभावकों की अच्छी पहल

    सिरोही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने बताया कि वर्ष 2016 में इस तरह का मामला सामने आया था। अभिभावकों ने लड्डू गोपाल का दाखिला करवाया था। लड्डू गोपाल के नाम से एक गरीब बच्चे को स्कूल में पढ़ाया जा रहा है, जो काफी अच्छी बात है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में पुलिस चौकियों को बम से उड़ाने की धमकी, कई थानों में बढ़ाई सुरक्षा; भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

    comedy show banner
    comedy show banner