हरियाणा में पुलिस चौकियों को बम से उड़ाने की धमकी, कई थानों में बढ़ाई सुरक्षा; भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित पुलिस चौकियों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी भरा मैसेज वायरल होने के बाद फतेहाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रतिया जाखल और टोहाना में पुलिस चौकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।

जागरण टीम, फतेहाबाद। रविवार देर शाम को हरियाणा-पंजाब की सीमा पर पुलिस की चौकियों को उड़ाने की धमकी के वायरल मैसेज ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। सोमवार को पंजाब की सीमा पर स्थित चौकियों में सुरक्षा बढ़ा दी है।
पुलिसकर्मी मिट्टी के कट्टे रखकर चौकसी पर हैं ताकि अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो इस पर अंकुश लगा सके। पुलिस के पास जो मैसेज आया है उसका अभी पता नहीं चला है। लेकिन हरियाणा पुलिस ने ही नहीं, बल्कि पंजाब पुलिस ने भी अपनी चौकी में सुरक्षा बढ़ा दी है।
जांच में जुटी पुलिस
फतेहाबाद के जाखल, टोहाना व रतिया क्षेत्र में पंजाब की सीमा लगती है। यहां सुरक्षा बढ़ा दी है। टोहाना शहर, रतिया की ब्राह्मणवाला चौकी में भी चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि क्या मैसेज वायरल हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे हैं।
बढ़ाई गई पुलिस की गश्ती
पंजाब की सीमा के साथ जो चौकी लगती है वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। चौकी के बाहर मिट्टी के कट्टे भी रखे गए हैं ताकि किसी प्रकार की दिक्कत आए तो नजर रखी जा सके। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है और दिन रात पुलिस की गश्त भी बढ़ाई है। उमेद सिंह, डीएसपी टोहाना।
यह भी पढ़ें- CM नायब सैनी ने फ्रांस में रह रहे हरियाणवियों से किया संवाद, विकसित हरियाणा-विकसित भारत अभियान में मांगा सहयोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।