Kaithal News: प्रदेश के 345 कॉलेजों में आ चुके हैं एक लाख 18 हजार आवेदन, 12 जुलाई को लगेगी मेरिट सूची
Kaithal News प्रदेश के 345 कॉलेजों में एक लाख 18 हजार आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 95 हजार 491 आवेदन की वेरिफिकेशन हो चुकी है। विभाग के पास 51 हजार 870 युवतियों ने आवेदन किया है। अब तक कुल 5686 आवेदनों पर उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से आपत्ति लगाई जा चुकी है। अनुसूचित जाति और बीसी वर्ग के 48438 विद्यार्थियों ने अब तक आवेदन किया है।

कैथल, जागरण संवाददाता: उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से कालेजों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया जा चुका है। तारीख बढ़ाने का कारण था कॉलेजों में आवेदन कम होना। नई शिक्षा नीति और आवेदन तीन दिन देरी से शुरू होने के कारण आवेदन नहीं हो पाए थे। प्रदेश में कुल 345 कॉलेज हैं। इनमें विभिन्न 90 कोर्सों की करीब ढाई लाख सीटें हैं।
51 हजार 870 युवतियों ने आवेदन किया
शुक्रवार सुबह दस बजे तक विभाग के पास एक लाख 18 हजार आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 95 हजार 491 आवेदन की वेरिफिकेशन हो चुकी है। विभाग के पास 51 हजार 870 युवतियों ने आवेदन किया है। अब तक कुल 5686 आवेदनों पर उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से आपत्ति लगाई जा चुकी है। अनुसूचित जाति और बीसी वर्ग के 48438 विद्यार्थियों ने अब तक आवेदन किया है।
सबसे ज्यादा आवेदन एनआरएस राजकीय कॉलेज रोहतक में हुए
हरियाणा के कॉलेजों में दूसरे राज्यों से भी विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए आते है। इस बार अब तक 8123 विद्यार्थियों ने अपना आवेदन करवाया है। बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन एनआरएस राजकीय कॉलेज रोहतक में हुए हैं। इसमें करीब 9130 आवेदन हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर राजकीय कालेज हिसार में 7490 आवेदन हुए हैं।
बीए में आ चुके 61556 आवेदन
कॉलेजों में सबसे ज्यादा आवेदन बीए के लिए आए हुए हैं। अब तक प्रदेश में बीए के लिए 61556 आवेदन आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर बीकाम के लिए 14671 आवेदन आए हुए हैं। सबसे कम बेचलर आफ लाइफ साइंस में मात्र 1348 आवेदन ही आए हैं। मेडिकल और नान मेडिकल के लिए 7696 आवेदन हुए हैं।
आवेदन के साथ ही किया जा रहा वेरिफिकेशन का कार्य
बता दें कि कॉलेजों में आवेदन के साथ ही वेरिफिकेशन का कार्य भी किया जा रहा है। यह कार्य नौ जुलाई तक किया जाएगा। इसके बाद 12 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इस सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 20 जुलाई तक फीस जमा करवानी होगी। उम्मीद है कि इस बार 21 जुलाई से कालेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
उच्चतर शिक्षा विभाग के जिला नोडल अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थी सात जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही नौ जुलाई तक कागजातों की वेरिफिकेशन होगी। पहली मेरिट सूची 12 जुलाई को लगेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।