Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मैं अंतर्यामी हूं, सारे कष्ट दूर कर दूंगा', ये बोलकर महिला को लगाया लाखों का चूना; मामला जान हो जाएंगे हैरान

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 06:44 PM (IST)

    Kaithal Crime News कैथल में एक महिला को ठगों ने बातों में फंसाकर उससे सोने की चूड़ियां उतरवा लीं। ऊषा रानी नामक महिला सेक्टर-20 में घूम रही थी तभी 35 साल के एक ठग ने उसे बातों में उलझाकर चूड़ियां ले लीं जिनकी कीमत करीब 1 लाख 70 हज़ार रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कैथल में महिला से सोने की चूड़ियां ले गए ठग (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, कैथल। दो ठग सोमवार को सुबह के समय एक महिला को बातों में उलझाकर उसके हाथों से दो सोने की चूड़ियां उतरवा कर ले गए। इनकी कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपये बताई गई है। सेक्टर-20 निवासी ऊषा रानी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातों में आकर महिला ने दे दी सोने की चूड़ियां

    शिकायत में बताया कि 14 अप्रैल को सुबह सवा सात बजे सेक्टर-20 में सैर करते हुए कम्यूनिटी सेंटर के सामने से जा रही थी। तभी उसके पास एक करीब 35 साल का युवक आया। युवक कहने लगा कि मैं बाहर से आया हूं और अंतरयामी हूं।

    उसने कहा कि तुम्हारे परिवार के सभी कष्ट दूर कर दूंगा। इस तरह की बातें करके युवक ने उसे उलझा लिया। युवक ने उसे हाथों में पहनी दोनों सोने की चूड़ियां उतारने के लिए कहा और उसने बातों में आकर युवक को चूड़ियां भी दे दी।

    बाइक पर फरार हो गए ठग

    इसी दौरान एक व्यक्ति भी वहां आ गया और कहने लगा, मैं तुम्हारे साथ हूं चिंता मत करो। ये दोनों चूड़ियां आपको थोड़ी देर में ही वापस मिल जाएंगी। दोनों ने उसे सीधा चलने के लिए कहा और पीछे मुड़ कर ना देखने के लिए भी कहा गया।

    कुछ दूर चलने के बाद उसने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों ठग उसकी चूड़ियां लेकर बाइक पर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआई बिरेंद्र सिंह को सौंप दी है।

    ये भी पढ़ें- पंजाब के इस जेल में अचानक चला सर्च ऑपरेशन, कैदियों की भी ली गई तलाशी; आखिर क्या है मामला?

    ये भी पढ़ें- Faridabad Crime: बिजली चोरी पकड़ने गई सरकारी टीम पर लोगों ने किया हमला, कर्मचारियों को बनाया बंधक