Faridabad Crime: बिजली चोरी पकड़ने गई सरकारी टीम पर लोगों ने किया हमला, कर्मचारियों को बनाया बंधक
तिगांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर मकान मालिक और अन्य लोगों ने हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। बदरौला सब डिवीजन की टीम में जेई प्रदीप कुमार शामिल थे। फरीदाबाद-तिगांव रोड पर चेकिंग चल रही थी तभी जयचंद नागर के मकान में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके बाद 5-6 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, तिगांव। बिजली चोरी पकड़ने तिगांव गई टीम पर मकान मालिक व अन्य ने हमला कर दिया। टीम को बंधक बना लिया गया था। तिगांव थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदरौला सब डिवीजन में कार्यरत जेई प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह वह सरकारी गाड़ी लेकर टीम के साथ बिजली चोरी पकड़ने गए थे।
फरीदाबाद-तिगांव रोड पर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग कर रहे थे। वहां पर नागर निवास लिखा हुआ था। बोर्ड पर जयचंद नागर पुत्र टेकचंद नागर लिखा हुआ था। इस मकान पर मैन केबल पर कट लगाकर एक अलग केबल से बिजली चोरी की जा रही थी। इसकी वीडियोग्राफी की गई। तभी मकान से 5-6 लोग बाहर निकलकर आए। इनके साथ एक महिला भी थी। वह उन्हें गाली देने लगे। साथी एएलएम कर्मचारी योगेश व हरीश के साथ मारपीट शुरू कर दी।
कर्मचारियों को घसीटकर घर में बंद कर दिया
दोनों कर्मचारियों को घसीटकर घर में बंद कर दिया और बंधक बना लिया। शोर मचाकर अन्य युवक बुला लिए और उन पर भी हमला कर दिया गया। वह अपनी जान बचाकर भागने लगे तो दोबारा रास्ता रोककर पीटना शुरू कर दिया। उनके मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया। उनके ऊपर झूठा मुकदमा करवाने के लिए उम्रदराज महिला ने आरोप लगाए।
बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को बचाया
उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलवाया और पुलिस आने के बाद ही दोनों कर्मचारियों को गेट खोलकर पुलिस की मौजूदगी में निकाल गया। मारपीट में दोनों कर्मचारियों के दोनों पर्स निकाल लिए जिसमें करीब 9-10 हजार रुपये थे। कुछ जरूरी कागजात व योगेश का आइडी कार्ड व पैन कार्ड, डीएल भी पर्स में ही था। हमला करने वाले एक युवक का नाम अमित पता लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।