Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: आधी रात को तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध करने पर हमला, बोतल और बल्ले से किया ताबड़तोड़ वार

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:26 PM (IST)

    फरीदाबाद के एनआईटी एक नंबर इलाके में गाना तेज आवाज में बजाने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी पत्नी को अगवा करने की कोशिश की गई। आरोपियों ने पीड़ित के एक रिश्तेदार को कार से टक्कर मार दी जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया।

    Hero Image
    गाना तेज आवाज में बजाने का विरोध करने पर हमला, पथराव।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआईटी एक नंबर में तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। बोतल व बैट से वार कर व्यापारी को लहुलुहान कर दिया। इनके सिर में अधिक चोट आई है। बचाने आई इनकी पत्नी को अगवा करने की कोशिश की गई। हमलावर इतने पर भी शांत नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपनी कार से परिवार के एक सदस्य को टक्कर मारी। इससे उसके पैर में फेक्चर आ गया है। आरोपित अपनी कार छोड़कर भाग गए। घायलों को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना व शिकायत पुलिस को दी। कोतवाली थाने से पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान नोट किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    आधी रात के बाद घर के बाहर तेज गाना बजने का शोर आया

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआटी जे ब्लॉक में जगदीश चोपड़ा परिवार के साथ रहते हैं। इनकी ओल्ड फरीदबाद में दुकान है। रविवार रात आधी रात के बाद घर के बाहर तेज गाना बजने का शोर आया। जगदीश बाहर आए तो देखा कि कुछ युवक अपनी कार में बैठे शराब पी रहे हैं और तेज गाना बजाया हुआ है। उन्होंने युवकों को थोड़ा दूर चले जाने को कहा। इसी बात को लेकर युवक कहासुनी करने लगे।

    एक दम एक युवक ने बोतल जगदीश के सिर पर दे मारी जिससे वह घायल हो गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके बेटे मयंक चोपड़ा आ गए। पत्नी चंदा बचाने के लिए दौड़ी। तभी हमलावरों ने उन्हें जबरन कार में खींचने की कोशिश की।

    दबंगों ने छीनकर उन पर भी हमला कर दिया

    इसके बाद बचाव के लिए वह बैट लेकर आए तो दबंगों ने छीनकर उन पर भी हमला कर दिया। हमलावरों ने जगदीश को पकड़कर उनके सिर पर कई वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घर के बार खड़ी सेंट्रो कार पर ईंट व शराब की बाेतलें मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

    अस्पताल में आकर कार पैर पर चढ़ाई

    सुबह करीब साढ़े छह बजे जब घायल अस्पताल में भर्ती थी तो पांच हमलावर अपनी कार लेकर वहां आ गए। इमरजेंसी गेट के पास पीड़ित के स्वजन खड़े थे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने कार उनके ऊपर चढ़ा दी। इससे जगदीश के भाई काले भाटिया के पैर फैक्चर हो गया है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप यह भी कि हमलावरों ने घर में ईंट बरसाए जिससे मकान के शीशे आदि टूट गए।

    शिकायत में आरोपिताें के नाम नरेश उर्फ कालू भाटिया, उसके बेटे गोल्डी भाटिया और अभय भाटिया बताए गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी मंजीत का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।

    यह भी पढ़ेंः Namaste Yojana: नमस्ते योजना के तहत इन कर्मचारियों को मिलेगा फ्री इलाज, रजिस्ट्रेशन शुरू