Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namaste Yojana: नमस्ते योजना के तहत इन कर्मचारियों को मिलेगा फ्री इलाज, रजिस्ट्रेशन शुरू

    By deepak pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Apr 2025 02:54 PM (IST)

    नमस्ते योजना के अंतर्गत सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। नगर निगम में कर्मचारियों का पंजीकरण शुरू हो गया है। इस योजना का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और दुर्घटना की स्थिति में उन्हें मुफ्त इलाज और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को योजना का लाभ मिले इसके लिए पंजीकरण किया जा रहा है।

    Hero Image
    नमस्ते योजना के लिए पंजीकरण शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सीवर मैनहोल या सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय होने वाली दुर्घटनाओं में सफाई कर्मचारियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। नमस्ते योजना के तहत उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। इसके लिए नगर निगम में कर्मचारियों का पंजीकरण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें मिलेगा नमस्ते योजना का लाभ

    नमस्ते केंद्र सरकार की एक योजना है। इसका पूरा नाम नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम है। इसका उद्देश्य सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सीवर के मैनहोल की सफाई करते समय अक्सर कर्मचारी गैस की वजह से मर जाते हैं या बेहोश हो जाते हैं।

    ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां किसी कर्मचारी की मौत पर पीड़ित परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था या बेहोश हुए कर्मचारी की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि परिवार उसका इलाज करा सके। कई बार ऐसा भी हुआ कि मुआवजा पाने के लिए पीड़ित परिवार की ओर से प्रदर्शन भी किए गए। ऐसे सफाई कर्मचारियों के लिए नमस्ते योजना लागू की गई है।

    कर्मचारियों का पंजीकरण करने का काम चल रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इस योजना का लाभ उठा सकें। निगम के करीब 192 कर्मचारी हैं, जो मैनहोल या सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते हैं, जिनमें से अधिकतर का पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण के बाद कर्मचारी की आईडी तैयार होगी, जिसे इलाज या आर्थिक मदद मिलेगी।

    सीवर मैनहोल या सेप्टिक टैंक में काम करने वाले कर्मचारी अलग-अलग तरह के होते हैं। सरकारी कर्मचारियों के अलावा निजी क्षेत्र में काम करने वाले या किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी भी पंजीकरण करा सकते हैं। नमस्ते योजना में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को पंजीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    -बीके कर्दम, मुख्य अभियंता, नगर निगम

    यह भी पढ़ें: Faridabad News: एक्शन मोड में शिक्षा विभाग, अब स्कूलों में सुबह 10 बजे के बाद नहीं होंगे ये काम