Faridabad News: एक्शन मोड में शिक्षा विभाग, अब स्कूलों में सुबह 10 बजे के बाद नहीं होंगे ये काम
फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में अब गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों को पानी पीने की याद दिलाने के लिए दिन में तीन बार घंटी बजेगी। सुबह 10 बजे के बाद धूप में कोई कार्यक्रम नहीं होगा और विद्यार्थियों को मौसम की जानकारी दी जाएगी। स्कूलों को आयुष विभाग से संपर्क करने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में अब लंच और ब्रेक के साथ ही पीने के पानी के लिए भी घंटी बजाई जाएगी। स्कूल समय में तीन बार घंटी बजाकर विद्यार्थियों को पानी पीने की याद दिलाई जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकारी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
विभाग ने दिए ये निर्देश
अप्रैल में ही गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। सुबह 10 बजे ही दोपहर जैसी धूप निकल रही है। गर्मी का असर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर न पड़े, इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को आदेश दिए हैं। स्कूलों में किसी भी तरह के कार्यक्रम खुली धूप में आयोजित नहीं किए जाएंगे।
बहुत जरूरी कार्यक्रम सुबह 10 बजे से पहले आयोजित किए जाएंगे। अब विद्यार्थियों को खुली धूप में नहीं बैठाया जाएगा। स्कूलों को आयुष विभाग से संपर्क करने को कहा गया है।
रोज मौसम का पूर्वानुमान जानेंगे अध्यापक और विद्यार्थी
जिले के स्कूलों में शिक्षक प्रतिदिन मौसम का पूर्वानुमान जानेंगे और विद्यार्थियों को भी इसकी जानकारी देंगे। विद्यार्थियों को प्रतिदिन पौष्टिक आहार लेने की जानकारी भी दी जाएगी। कक्षा में विद्यार्थियों से गर्मी से बचने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
रेडक्रॉस फंड से प्रत्येक स्कूल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस खरीदा जाएगा। लू और गर्म हवाओं से बचाव के लिए स्कूल की खिड़कियों को रिफ्लेक्टर, एल्युमिनियम फॉयल और कार्डबोर्ड से ढकने के भी आदेश दिए गए हैं। ताकि गर्म हवा अंदर न आ सके।
गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी जरूरी है। स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी और ओआरएस की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं। सभी स्कूलों को आदेशों का पालन करना अनिवार्य है।
-डॉ. मनोज मित्तल, खंड शिक्षा अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।