Faridabad News: फरीदाबाद में हुआ बड़ा हादसा, आग में एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे
फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसे में शॉर्ट सर्किट और गैस सिलेंडर लीकेज से एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। वहीं एक अन्य घटना में एक प्ले स्कूल में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पल्ला थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट व गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए पहले बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उन्हें दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया।
घर में अचानक लगी आग
सेक्टर-58 के कैली गांव में रहने वाले इकबाल के घर में अचानक आग लग गई। इसमें इकबाल, उनकी पत्नी राशिदा व नौ वर्षीय बेटी शायदा झुलस गए।
इकबाल के भाई इस्माइल ने बताया कि जब शॉर्ट सर्किट हुआ, उस समय घर में गैस भी लीक हो रही थी। जिसके कारण आग लग गई। इससे पहले कि परिवार के सदस्य कमरे से बाहर निकल पाते, आग ने उन्हें भी जला दिया। हालांकि, अब सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
संदिग्ध हालत में बच्चे की मौत
वहीं, दूसरे मामले में पल्ला थाना क्षेत्र स्थित एक प्ले स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। पिता उसे स्कूल छोड़कर आए थे। तभी 2:30 बजे अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
दीपावली एन्क्लेव में रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे नितीश का कुछ दिन पहले ही प्ले स्कूल में एडमिशन कराया था। शनिवार को वह अपने बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में स्कूल में छोड़कर गए थे। दोपहर ढाई बजे स्कूल की ओर से उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि उनके बच्चे की तबीयत खराब हो गई है।
डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया
उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब वह अस्पताल गए तो नितीश बेहोश था। निजी अस्पताल ने बच्चे को बादशाह खान अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि प्ले स्कूल में बच्चे को कुछ खिला दिया गया था। पल्ला थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।