कैथल में छह नए बस क्यू शेल्टर बने, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कैथल नगर परिषद ने शहर में छह नए बस क्यू शेल्टर बनाए हैं, जिससे यात्रियों और छात्रों को सर्दी, गर्मी व बारिश से राहत मिलेगी। ये शेल्टर करनाल रोड, अंबाल ...और पढ़ें
-1767437483728.jpg)
कैथल में छह नए बस क्यू शेल्टर बने, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
जागरण संवाददाता, कैथल। नगर परिषद की तरफ से शहर में छह जगहों पर बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं। इनके बनने से आमजन को फायदा होगा। शहर के करनाल रोड पर आइजी कालेज के नजदीक, सेक्टर 19 व 20, अंबाला रोड नाका, जींद रोड बाइपास नाका, शहर के पुराना बस अड्डा पर ये बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं।
यहां बस क्यू शेल्टर बनने से स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ वाहनों का इंतजार करने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।
बता दें कि अब कई चौक-चौराहों पर बस क्यू शेल्टर न होने के कारण सर्दी, गर्मी व वर्षा के दिनों में लोगों को काफी दिक्कत आती है। स्कूल व कालेज की छुट्टी होने के कारण विद्यार्थी सड़क पर ही खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं।
नगर परिषद की तरफ से लोगों की सुविधा को देखते हुए बस क्यू शेल्टर अब तक छह जगह पर बना दिए हैं, लोगों की मांग है कि शहर में अन्य चौक-चौराहों पर भी ये बस क्यू शेल्टर बनाए जाएं, ताकि आमजन का सुविधा हो सके।
नप की तरफ से खोले गए हैं कॉमन सर्विस सेंटर
नगर परिषद की तरफ से कामन सर्विस सेंटर भी खोले जा रहे हैं। अब तक सिरटा रोड स्थित वाल्मीकि सदन, न्यू करनाल रोड बालाजी कालोनी, सेक्टर 20 सहित पांच जगहों पर ये सेंटर खोले जा चुके हैं।
हालांकि यहां स्टाफ की नियुक्ति नहीं हो पाई है, इस कारण लोगों को कामकाज के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सेंटरों में प्रापर्टी टैक्स, एनडीसी के आब्जेक्शन सहित अन्य कार्यों को लेकर लोगों को घर के नजदीक ही सुविधा मिलनी थी, लेकिन कई सेंटरों पर अभी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसके साथ-साथ प्राचीन गेट में अब तक कोठी गेट व रेलवे गेट बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन छह अन्य गेटों का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, इन गेटों को भी शुरू करने के लिए टेंडर लगाने की तैयारी चल रही है।
छह जगहों पर बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं : संदीप
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप सोलंकी ने बताया कि बस क्यू शेल्टर अब तक छह जगहों पर बनाए जा चुके हैं, अन्य जगहों पर बस क्यू शेल्टर बनाने के लिए डिमांड आने पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ-साथ कामन सर्विस सेंटर भी खोले गए हैं, इन सेंटरों में स्टाफ की नियुक्ति जहां नहीं हुई हैं, वहां जल्द कर दी जाएगी। इन सेंटरों के खुलने से लोगों को घर के नजदीक सुविधा मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।