Kaithal News: SPO से मारपीट और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में घिरे जिला परिषद चेयरमैन, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
स्पेशल पुलिस ऑफिसर (Special Police Officer) से मारपीट और जातिसूचक शब्द बोलने के मामले में जिला परिषद के चेयरमैन दीपक मलिक जाखौली सहित दो लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपीओ साहब की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। वहीं दीपक मलिक जाखौली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

जागरण संवाददाता, कैथल। ढांड रोड चौक पर ड्यूटी पर तैनात एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) से मारपीट करने और जातिसूचक शब्द बोलने का मामला सामने आया है। एसपीओ साहब सिंह की शिकायत पर जिला परिषद के चेयरमैन दीपक मलिक जाखौली सहित दो लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप
शिकायत में बताया गया कि वह रात के समय ढांड रोड चौक स्थित पुलिस नाका पर ड्यूटी पर तैनात था। रात करीब सवा नौ बजे दीपक मलिक सरकारी गाड़ी लेकर आया। उसने गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी कर ली। गाड़ी पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ था। वह उसके पास गया और गाड़ी साइड में करने के लिए कहा। इस बात को लेकर दीपक मलिक ने उसके साथ मारपीट की। उसे जातिसूचक शब्द बोले और वर्दी पर लगी नेम प्लेट तोड़ दी।
दीपक पर साहब सिंह को खालिस्तानी सरदार कहने का आरोप
कुछ देर बाद दीपक मलिक का गनमैन और एक अन्य युवक भी वहां आ गए थे। उस युवक ने भी उसके साथ मारपीट की। साहब सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि दीपक ने उसे खालिस्तानी सरदार कहा था। उसी समय ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारी वहां आ गए थे। आरोपित अपने साथी और गनमैन के साथ वहां से चला गया था। उसने सिविल लाइन थाना में मारपीट की सूचना दे दी थी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मेडिकल करवाने के बाद उसने थाना में लिखित शिकायत दे दी थी। बता दें कि दीपक मलिक जजपा समर्थित हैं।
ये भी पढ़ें: HBSE Exam: 27 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं, फतेहाबाद में बनाए गए इतने परीक्षा केंद्र
दीपक मलिक ने आरोपों को बताया निराधार
कैथल के जिला परिषद चेयरमैन दीपक मलिक जाखौली ने बताया कि रात करीब सवा नौ बजे वह किसी कार्यक्रम में जा रहा था। दूसरी गाड़ी के इंतजार में चौक के पास साइड में गाड़ी खड़ी की हुई थी। तभी एसपीओ आया और गाड़ी को आगे ले जाने की बात कहने लगा। इस बात को लेकर एसपीओ ने उसके ड्राइवर से मारपीट शुरू कर दी। उस पर जो आरोप लगाए गए हैं वे पूरी तरह से गलत हैं।
दीपक मलिक सहित दो लोगों पर मामला दर्ज
सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया कि रात के समय ढांड रोड चौक से एसपीओ के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। एसपीओ साहब सिंह की शिकायत पर जिला परिषद के चेयरमैन दीपक मलिक सहित दो लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। ढांड रोड चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। मामले की आगामी जांच डीएसपी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।