Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE Exam: 27 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं, फतेहाबाद में बनाए गए इतने परीक्षा केंद्र

    By Vinod Kumar Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 01:37 PM (IST)

    हरियाणा में बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। भिवानी बोर्ड ने इसकी तैयारी कर ली है। हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी को देखते हुए फतेहाबाद खंड में सबसे अधिक 31 सेंटर बनाए गए हैं। जबकि रतिया खंड में सबसे कम नौ सेंटर बनाए गए हैं। जिले में 63 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

    Hero Image
    HBSE Exam 2024: 27 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Education Board Bhiwani) ने दसवीं व बारहवीं कक्षा (10th and 12th exam) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में जिला स्तर पर परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। खंड स्तर पर परीक्षा केंद्र भी बना दिए गए है ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न आए। इस बार गांवों में भी बड़े स्तर पर परीक्षा केंद्र बना गए ताकि विद्यार्थियों को शहर में ना आना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद जिले में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र फतेहाबाद खंड में बनाया गया है। यहां पर 31 सेंटर बनाए गए है। सबसे कम सेंटर रतिया खंड में यहां पर 9 सेंटर बनाए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए है कि सोमवार को अपने अपने खंड के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करे। अगर वहां पर किसी तरह की कमी है तो उसे दुरुस्त करे। वहीं विद्यार्थियों के लिए बैठने के लिए ड्यूल डेस्क आदि की व्यवस्था करे ताकि परीक्षा देते समय उन्हें परेशानी न आए।

    फतेहाबाद : संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

    कमजोर स्कूलों के प्राचार्या की नहीं ली गई बैठक

    इस बार शिक्षा विभाग ने समय से पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया। उधर पहले और दूसरे चरण की प्री बोर्ड की परीक्षा भी देरी से हुई। ऐसे में स्थानीय शिक्षा विभाग को इस परीक्षा परिणाम पर मंथन करने का समय तक नहीं मिला। हर साल इस परीक्षा के आधार पर कमजोर रहने वाले स्कूल संचालकों को बुलाकर उनकी बैठक ली जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इसका मुख्य कारण प्री बोर्ड का परिणाम देरी से आना है। हालांकि पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा शिक्षा विभाग ने इस बार दसवीं का परीक्षा परिणाम 85 और बारहवीं का 95 प्रतिशत परिणाम रहने का अनुमान लगाया है।

    यह भी पढ़ें: 'हरियाणा के गृहमंत्री पर केस दर्ज न हुआ तो बजट सत्र करेंगे ठप' पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने क्यों कही ये बात?

    अब आंकड़ों पर जानें कितने सेंटर बने हैं

    जिले में बनाए गए कुल सेंटर : 63

    फतेहाबाद खंड में बनाए गए सेंटर : 31

    रतिया खंड में बनाए गए सेंटर : 9

    टोहाना खंड में बनाए गए सेंटर : 23

    जिले में ये है विद्यार्थी

    बारहवीं में विद्यार्थी : 8817

    दसवीं में विद्यार्थी : 12148

    दसवीं में पहले व दूसरे चरण में अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

    प्रतिशत अंक प्राप्त पहले चरण दूसरे चरण

    90 प्रतिशत अंक तक 2.19 3.19

    80 प्रतिशत अंक तक 7.12 9.07

    60 प्रतिशत अंक तक 22.93 30.5

    33 प्रतिशत अंक तक 65.2 78.49

    33 प्रतिशत से कम 34.81 21.51

    नोट : ये अंक प्रतिशत में है।

    बारहवीं पहले व दूसरे चरण में अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

    प्रतिशत अंक प्राप्त पहले चरण दूसरे चरण

    90 प्रतिशत अंक तक 4.93 9.6

    80 प्रतिशत अंक तक 15.05 26.07

    60 प्रतिशत अंक तक 43.00 54.85

    33 प्रतिशत अंक तक 83.77 89.81

    33 प्रतिशत से कम 16.23 10.19

    नोट : ये अंक प्रतिशत में है।

    फतेहाबाद खंड में ये बनाए गए है सेंटर

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजलपुर

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टूकलां बी 1 और बी 2

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिरडाना

    सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिरडाना

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना

    भारती शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूथनकलां।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीघड़।

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोडियाखेड़ा।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिंदड़।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरियापुर।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौलू।

    बाल भारती स्कूल फतेहाबाद बी 1 और बी 2

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद।

    राजकीय सीनियर माडल स्कूल फतेहाबाद।

    ओम निवास हाई स्कूल फतेहाबाद।

    राजकीय हाई स्कूल भोडियाखेड़ा बी 1 और बी 2

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद।

    एसआरके राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिजरावां खुर्द

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जांडलीकलां।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जांडवाला बागड़।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाबड़ा कलां।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदरोही।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नागपुर।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नागपुर।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहला।

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीलीमंदोरी।

    उपमंडल रतिया में ये बनाए गए है केंद्र

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीकां

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलियाला

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हड़ोली

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हसंगा

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबा

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मढ़

    भारती निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतिया

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रत्ताखेड़ा

    उपमंडल टोहाना में ये बनाए गए है केंद्र

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकांवाली

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमानी

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुवान

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोस्ती

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदड़कलां

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल दमकौरा

    मॉडल केएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल डांगरा

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजूवाला

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमालपुर शेखां

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाखल मंडी

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्हड़ी

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुलां

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललौदा

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल योंदकलां

    एनएनएस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारता

    डीएन सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल समैन

    शहीद एस मेहर सिंह राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनियाना

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्करपुरा

    आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना

    राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना

    राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना

    परीक्षा को लेकर हमारी तैयारी पूरी हो गई है। सुपरवाइजर आदि की ड्यूटी लगा दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए है कि वो सेंटरों का निरीक्षण करे। अगर कोई कमी है तो उसे दुरुस्त कर दे।

    संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

    यह भी पढ़ें: कष्टों से मुक्ति पाने का स्थान है दिल्ली स्थित श्री शनिधाम, हजारों की संख्या में दर्शन को आते हैं भक्त; ये है मान्यता