Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हुडा सेक्टर 18 में स्ट्रीट लाइट खराब होने से छाया रहता अंधेरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2020 09:18 AM (IST)

    हुडा सेक्टर 18 में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। सेक्टर की विकट समस्या पानी निकासी न होना है। लगभग गलियां व सड़क टूटी हुई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हुडा सेक्टर 18 में स्ट्रीट लाइट खराब होने से छाया रहता अंधेरा

    जागरण संवाददाता, कैथल :

    हुडा सेक्टर 18 में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। सेक्टर की विकट समस्या पानी निकासी न होना है। लगभग गलियां व सड़क टूटी हुई है। पानी भी दूषित पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। सेक्टर की लगभग स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। उनको शहर के मोहल्लों में रहने वाले लोगों से भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि यहां रहने वाले लोगों को टेक्स तो ज्यादा देना पड़ रहा है। लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समस्या को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल चुके है लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। हुडा के रहने वाले मंत्रियों से भी मिल चुके हैं, मगर यहां पर समस्याएं ज्यों की त्यों ही बनी हुई हैं। सीवर लीकेज होने के कारण उनका पानी सड़कों व आस पास के प्लांटों में बहता रहता है। वहीं घरों तक में सीवर का पानी कई बार घुस जाता है। करीब 50 प्रतिशत सीवरेज लीकेज हैं। वहीं सेक्टर 18 के मार्गों पर जाकर यह नहीं लगता कि ये सेक्टर के रोड हैं। यहां की सड़क की हालत अन्य मोहल्लों में बनी सड़कों से भी बदतर हो रही है। स्ट्रीट लाइटों की हालत तो यहां पर बहुत ही खराब है। अगर एक बार लाइट आन हो जाए तो वह कई दिनों तक आफ ही नहीं होती। इसके अलावा खराब लाइट महीनों तक ठीक नहीं करवाई जा रही है।

    सीवर निकासी का नहीं प्रबंध

    आभेराम का कहना है कि हुडा सेक्टर के सीवरेज की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया हुआ है। सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर पहुंच जाता है। इससे बीमारी होने का भी खतरा रहता है। प्रशासन को सीवरेज निकासी का प्रबंध करना की आवश्यकता है। ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके। स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है सारा दिन अंधेरा छाया रहता है।

    बेसहारा पशु सेक्टर में घूमते रहते

    रोणक राम का कहना है कि लावारिस पशु सेक्टर में घूमते रहते है। कई बार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर देते है। प्रशासन को लावारिस पशुओं से निजात दिलवानी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो। सेक्टर में कम्यूनिटी सेंटर बनाया जाए। साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाना जरूरी है।

    प्रस्ताव बनाकर भेजा गया

    हुडा विभाग के अधिकारी धर्मबीर का कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है जल्दी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा।