दूसरी पत्नी को घर लाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पहली पत्नी ने बुला ली पुलिस; और फिर...
कैथल के कुलतारण गांव में दूसरी पत्नी लाने पर विवाद हो गया। पहली पत्नी ने ग्रामीणों संग पहुंचकर हंगामा किया। उसने पति पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने और घर में न घुसने देने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि घर उसके नाम पर है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। राजकुमार का कहना है कि आरोप गलत हैं।

जागरण संवाददाता, कैथल। गांव कुलतारण में दूसरी पत्नी घर लाने को लेकर विवाद हो गया। पहली पत्नी को इस बारे में जानकारी मिली तो वह ग्रामीणों के साथ घर पहुंच गई। मौके पर डायल 112 की टीम को भी बुला लिया गया था।
गांव क्योड़क की बेटी सीमा ने बताया कि उसकी शादी गांव कुलतारण के राजकुमार उर्फ राजू से हुई थी। उसके पास तीन बेटियां हैं। उसका पति आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और कई माह जेल में भी रह चुका है। गांव कुलतारण में जो मकान है वह मेरे नाम है।
इसके बाद भी उसे घर में नहीं घुसने दिया जा रहा। रविवार को गांव क्योड़क व कुलतारण के लोगों की एक पंचायत हुई थी। पंचायत भी मेरे साथ है। झगड़ा बढ़ने की आशंका के चलते पुलिस राजू को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर थाने में ले गई।
बताया जा रहा है कि दूसरी महिला राजू के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही है। बाद में महिला ने मामले की शिकायत थाना थाना पुलिस को भी दी है। महिला ने बताया कि वह मामले की शिकायत पहले भी एसपी व डीसी को दे चुकी है।
वहीं राजू का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उसकी पत्नी स्वयं घर छोड़ कर गई है। क्योड़क चौकी इंचार्ज एएसआइ मोहन लाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।