Haryana News: प्राइवेट बसों की तरह शादियों में बुक कर सकेंगे हरियाणा रोडवेज की बसें, विभाग के नियमों का करना होगा पालन
शादी समारोह में प्राइवेट बसों की बुकिंग तो आपने सुनी होगी लेकिन अब हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों की भी निजी बुकिंग करवा सकते हैं। बारात ले जाने के जाने हरियाणा रोडवेज की बस बुक कर सकते हैं। इसके लिए 150 किलोमीटर से अधिक दूरी का खर्च वहन कर बुकिंग करवा सकते हैं। इस समय डिपो में 82 नई बसें हैं किसी भी टाइम बुकिंग करवा सकते हैं।

जोनी प्रजापति, कैथल। प्राइवेट बसों के अलावा अब ब्याह-शादियों में हरियाणा रोडवेज की बसों की भी निजी बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए करीब दो सौ किलोमीटर के करीब दूरी होनी चाहिए। बता दें कि हरियाणा रोडवेज विभाग ने अब अनोखी पहल की है। रोडवेज विभाग (Roadways Department) की तरफ से बसों को शादियों में किराये पर भेजने का फैसला किया है। यानी हरियाणा की हवाई जहाज के नाम से मशहूर रोडवेज बसों को अब शादियों में भी देखा जा सकेगा। शादी में बारात ले जाने के लिए बसों की आवश्यकता होती है, ऐसे में आप भी हरियाणा रोडवेज की बस बुक कर सकते हैं।
150 किलोमीटर से अधिक दूरी का खर्च वहन कर करवा सकेंगे बुकिंग
हरियाणा रोडवेज की तरफ से चलाई जा रही इस बस सुविधा का लाभ उठाकर आप भी दूरदराज के क्षेत्र में आसानी से बारात लेकर जा सकते हैं। रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से स्लैब तैयार किया गया है, जिसके अनुसार अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। कम से कम 160 किलोमीटर की दर से खर्च आपको वहन करना होगा।
ये भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले, धान के मिल रहे अच्छे धाम, सबसे ज्यादा बिक रही बासमती; पढ़ें क्या चल रहा रेट
डिपो में 82 नई बसें, किसी भी टाइम करवा सकते हैं बुकिंग
प्राइवेट बसों के अलावा अब रोडवेज की बसों को भी निजी कार्य के लिए बुक करवा सकते हैं। इसके लिए विभाग ने अलग नियम बनाए हैं। हालांकि पहले से ही रोडवेज बसों को बुकिंग के इस्तेमाल किया जाता था। निजी वाहनों की अधिकता के कारण लोगों का रोडवेज की बसों की तरफ मोह कम हो गया है। जिस कारण लोग बसों को शादियों में ले जाने परहेज करने लगे हैं। शुरूआत में 10-15 से अधिक बसें एक टाइम में कैथल डिपो से बुकिंग के लिए चलीं है। इसमें चालक और परिचालक विभाग का ही होता है।
करीब 30 साल पहले संसाधन कम होने के चलते लोग रोडवेज बसों को ही प्राथमिकता देते थे। रोडवेज यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी जसबीर सिंह व जीताराम ने कहा कि पहले से ही रोडवेज बसों की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। निजी वाहन होने के चलते लोग इनकी तरफ ध्यान देना कम कर चुके हैं। वे खुद कई जगहों पर बारात के लिए बसें लेकर गए हैं।
डिपो महाप्रबंधक कैथल अजय गर्ग ने कहा कि एसए ब्रांच से किसी भी समय बुकिंग करवा सकते हैं। डिपो में बसों की बुकिंग के लिए एसए ब्रांच स्थापित है। व्यक्ति जरूरत अनुसार, किसी भी समय बसों को बुक करवा सकते है। इसके लिए विभाग द्वारा बनाए नियमों का पालन करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।