हरियाणा में कुख्यात बदमाश फैजल का एनकाउंटर, कैथल में CM सैनी की रैली से पहले फैलाई थी दहशत
हरियाणा के कैथल में कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ फैजल का पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया। इस दौरान वह मारा गया है। फैजल पर कैथल झज्जर और यमुनानगर में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज थे। मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली से ठीक एक दिन पहले 26 फरवरी को पूंडरी कस्बे में सलामत स्वीट हाउस पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।

जागरण संवाददाता, कैथल। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे राजौंद के पास स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। झज्जर के गांव चूड़ानी निवासी अनूप उर्फ फैजल की मुठभेड़ में मौत हो गई है। बदमाश अनूप को तीन गोलियां लगी हैं।
अनूप 26 फरवरी को पूंडरी स्थित सलामत गिरधर स्वीट्स हाउस पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था। मरनेवाला बदमाश अनूप जोगा हजवाना ग्रुप का प्रमुख शूटर था।
अलसुबह एएसआई तरसेम की टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश अनूप राजौंद एरिया के पास बाइक पर जा रहा है। टीम ने बदमाश को घेर लिया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अनूप की मौत हो गई। अनूप पर कैथल, झज्जर और यमुनानगर में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।
सीएम की रैली से पहले फैलाई थी दहशत
मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली से ठीक एक दिन पहले 26 फरवरी को पूंडरी कस्बे में शाम साढ़े आठ बजे अज्ञात हमलावरों ने सलामत स्वीट हाउस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।
एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दुकान को निशाना बनाते हुए चार गोलियां चलाईं जिसमें से गोलियां दुकान के गेट और कांच पर लगीं थी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। गनीमत रही कि किसी को गोली लगी नहीं। हमलावर जाते हुए धमकी भरी पर्ची फेंक गए हैं जिस पर जोगा हजवाना ग्रुप का नाम लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में अवैध धंधे का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे शिकार
हमले से पहले मिल चुकी थी रंगदारी की धमकी
दुकान के मालिक तरुण गिरधर ने तब बताया था कि घटना से करीब डेढ़ महीने पहले अज्ञात बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि तब उन्होंने इस बारे में पुलिस को शिकायत दे दी थी और उन्हें सुरक्षा भी दी गई थी। फायरिंग के समय वह और सुरक्षा कर्मी दुकान पर नहीं थे।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गए थे। कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल बरामद हुए थे।
थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को किया था सस्पेंड
मुख्यमंत्री की रैली से ठीक एक दिन पहले हुई इस फायरिंग के मामले में एसपी राजेश कालिया ने पूंडरी के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि साल 2002 में अनूप की मां ने 2 लोगों के साथ मिलकर अपने पति महावीर की हत्या करवा दी थी। उस वक्त अनूप छोटा था। बड़ा होने के बाद उसके मन में बदले की भावना जाग गई। पिछली 18-19 जनवरी को उसने इस बदले की आग में बीच गांव छुड़ानी के बाजार में हवा सिंह और रवि (अनूप के पिता की हत्या के दोषी) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें हवा सिंह की मौत हो गई थी। तत्कालीन समय में आरोपित अनूप अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।