पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है हलका गुहला
संवाद सहयोगी, सीवन : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य सभा सांसद ईश्वर ¨सह ने कहा कि ज ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सीवन :
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य सभा सांसद ईश्वर ¨सह ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, विकास कार्यो की दुहाई देते हुए नहीं थकती। असलियत यह है कि हलका गुहला अभी भी विकास कार्यो के मामलों में पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है, क्योंकि आज तक यहां से जितने विधायक बने उनमें से किसी ने भी यहां विकास कार्य नहीं करवाए बल्कि अपना व अपने परिवार का विकास करवाया।
ईश्वर ¨सह सीवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने 27 फरवरी को चीका में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तवंर के नेतृत्व में होने वाली रैली को लेकर लोगों को न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि अभी भी हलका गुहला में कई गांव ऐसे है जहां कोई मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। कई गांवों में अभी तक बस नहीं जाती है। कई गांवों में बच्चों के पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल, इलाज करवाने के लिए सरकारी अस्पताल व पीने का पानी तक नहीं है। क्या भाजपा सरकार इसे विकास कहती है। भाजपा की तो जुमलेबाजी से हर वर्ग परेशान है।
उन्होंने कहा कि जनता ने यहां से ऐसे विधायक चुने हैं, जिन्होंने विधानसभा में हलका गुहला के लोगों की हितों की कोई आवाज ही नहीं उठाई। इन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं रहा। ईश्वर ¨सह ने कहा कि उन्होंने अपने राज्यसभा के कार्यकाल में 30 करोड़ रुपयों की राशि हलका गुहला के विकास कार्यो के लिए दी। इस अवसर पर सुधीर मिढ्डा, अनिल गर्ग, संजय सीवन उपस्थित थे।
--------------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।