Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2020 09:04 AM (IST)

    जिले में पहला मेडिकल कॉलेज जल्द बनकर तैयार होगा। निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही आधारशीला रखी जाएगी। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे के नजदीक स्थित गांव सांपणखेड़ी की 20 एकड़ जमीन में यह बनकर तैयार होगा।

    मेडिकल कॉलेज के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर

    सुरेंद्र सैनी, कैथल : जिले में पहला मेडिकल कॉलेज जल्द बनकर तैयार होगा। निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही आधारशीला रखी जाएगी। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे के नजदीक स्थित गांव सांपणखेड़ी की 20 एकड़ जमीन में यह बनकर तैयार होगा। करीब एक हजार रुपये करोड़ का बजट रखा गया है। 250 से 300 करोड़ के बजट को हर साल मंजूरी मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जहां जिला वासियों को फायदा होगा, वहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों भी इसका लाभ उठा सकेंगे। जिले में वर्षो से मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल कॉलेज की आधारशीला रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार विभागों ने दी एनओसी

    मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर सांपणखेड़ी गांव की पंचायत ने जगह दी है। पूरा गांव कॉलेज निर्माण को लेकर सहमत है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि गुरमेल ने कहा कि जिले में इतना बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है, इसे लेकर गांव में खुशी का माहौल है। जैसे ही जिले में कॉलेज निर्माण की घोषणा हुई तो गांव की पंचायत और ग्रामीण विधायक लीला राम से मिले और गांव में खोलने को लेकर प्रस्ताव रखा। हालांकि दूसरे गांव की पंचायतों ने भी मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर प्रस्ताव दिया था, लेकिन सांपणखेड़ी गांव की जो जमीन है वे करनाल रोड और हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे के नजदीक है, इसे देखते हुए सरकार ने यहां खोलने के लिए मंजूरी दी है। जिससे गांव के लोगों में काफी उत्साह है। कॉलेज निर्माण को लेकर बिजली निगम, सिचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हेल्थ ने एनओसी दे दी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

    स्वास्थ्य सेवाओं का मिलेगा लाभ

    जिले में अब स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बेहतर नहीं है। सिविल अस्पताल 200 बेडों का है। यहां चिकित्सकों का भारी टोटा है। स्वीकृत 147 पदों में से आधे भी चिकित्सक नहीं है। वहीं ट्रामा सेंटर, अल्ट्रासाउंड सहित विशेषज्ञ डाक्टरों और संसाधनों की कमी है। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा। यहां के युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में जाने का सपना पूरा होगा।

    निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा

    विधायक लीला राम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। आधारशीला रखने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेंगे। कॉलेज के शुरू होने से न केवल जिला वासियों को बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा। जिले के लिए यह बड़ी सौगात है। वर्षो से इसकी मांग थी, जो अब पूरी हुई है।