Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal Crime News: बेजुबान के साथ क्रूरता, युवक ने पिटबुल कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; FIR दर्ज

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 07:58 PM (IST)

    Kaithal Crime News हरियाणा के कैथल में बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता की घटना सामने आई है। यहां युवक ने पालतू पिटबुल कुत्‍ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। कुत्‍ते को पीटते हुए युवक की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जांच अधिकारी महमूदपुर चौकी इंचार्ज एएसआइ विकास ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    युवक ने पिटबुल कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कैथल। Kaithal Crime News: एक युवक ने पालतू पिटबुल कुत्ते को कस्सी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। कुत्ते को पीटते हुए कि किसी ने वीडियो बना ली थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जैसे ही यह वीडियो मोहाली पंजाब निवासी मीनाक्षी के पास पहुंची तो उसने गुहला थाना में शिकायत दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज

    मीनाक्षी एक एनजीओ चलाती हैं। उनकी शिकायत पर कुत्ते को रखने वाले समाना पंजाब निवासी अमित शर्मा के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गुहला थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। अमित गुहला क्षेत्र के हांसी बुटाना नहर के पास एक डांस अकादमी और पशुओं का शेल्टर चलाता है। पशु शेल्टर के लिए प्रशासन से भी अनुमति नहीं ली हुई है। हालांकि शेल्टर में वह बीमार और घायल कुत्तों का इलाज करता है।

    महिला ने लगाया आरोप

    महिला का आरोप है कि पिटबुल ने अमित के दो कुत्तों को काट कर घायल कर दिया था। इस कारण अमित ने पिटबुल को पीट-पीट कर मारा है। हालांकि मीनाक्षी ने यह भी बताया कि घटना दिसंबर की है, लेकिन उनके पास कुछ दिन पहले ही वीडियो आया था।

    यह भी पढ़ें: Kaithal News: SPO से मारपीट और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में घिरे जिला परिषद चेयरमैन, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

    उसके पास रहने वाले ही एक व्यक्ति ने वीडियो बना कर उनके पास भेजा था। जांच अधिकारी महमूदपुर चौकी इंचार्ज एएसआइ विकास ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। कुत्ते को अमित ने मारा है या किसी दूसरे युवक ने मारा है, इसकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Kaithal News: 'हम लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आदमी हैं...', टैक्सी ड्राइवर से की बदमाशों ने लूटपाट; जांच में जुटी पुलिस