Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैश के लिए बैंक आई महिला का गर्भपात, घंटों कतार में लगने से बिगड़ी तबीयत

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 12:14 PM (IST)

    नोटबंदी के कारण लोगों की परेशानी समाप्‍त हाेने का नाम नहीं ले रही। कैथल के एक गांव में बैंक से रकम निकालने आई महिला का गर्भपता हो गया। घंटों लाइन में लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई।

    जेएनएन, कैथल। नोटबंदी के कारण लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव भागल में बैंक के बाहर घंटों लाइन खड़ी एक महिला का गर्भपात हो गया। वह कई घंटे लाइन में लगी रही और बैंक के अंदर पहुंचने पर बैंक मैनेजर से तकरार से वह घबरा गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। इससे गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव भूसला के रहने वाले रीना व उसके पति राम प्रताप का पंजाब नेशनल बैंक भागल में खाता था और वे दोनों ही सुबह बैंक के बाहर लाइन में यह सोचकर लगे थे कि डिलीवरी नजदीक है। वे बैंक से रुपये निकलवा लें ताकि यदि कोई मुश्किल घड़ी आ गई तो दिक्कत न हो।

    पढ़ें : महिला खिलाड़ी बाेली- कोच करता है छेड़छाड़, विरोध करने पर देता है धमकी

    बैंक के बाहर लाइन लंबी होने के चलते पहले तो कई घंटों बाद उनका नंबर आया और जब नंबर आया तो उन्होंने बैंक मैनेजर से प्रार्थना की कि उन्हें दो-दो हजार की बजाय तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएं क्योंकि नोटबंदी के चलते जरूरत पडऩे पर एकदम रुपयों इंतजाम करना काफी कठिन हो जाएगा।

    पढ़ें : गया था पुराने नोट लेकर नई करंसी देने, पुलिसकर्मी सहित पांच ले लूट लिए 9.40 लाख

    रीना के पति राम प्रताप ने बताया कि उनका मैनेजर के साथ तकरार भी हुआ। इसके दंपती को दो हजार रुपये की दिए गए। इस तकरार से महिला घबरा गई और थकावट और घबराहट के कारण महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसे चीका स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गयालेकिन डाक्टरों ने उसे कैथल के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ज्यादा खून बहने के कारण उसकी तुरंत डिलीवरी करानी पड़ी, लेकिन डॉक्टर नवजात को नहीं बचा पाए।

    पढ़ें : पीजीआइ मे भर्ती मनोरोगी हुई गभवतीं तो खुला शर्मनाक राज

    बैंक के मैनेजर अनिल गुप्ता ने कहा कि किसी को भी दो हजार से ऊपर कैश देना उसके बस से बाहर की बात है। हमारे लिए यही आदेश हैं।