Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL में बेटे की बड़ी बोली पर खुश हैं यजुवेंद्र के पिता, बोले- बेटे ने बड़ा गिफ्ट दिया

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 11:41 AM (IST)

    टीम इंडिया के भरोसेमंद स्पिनर बन गए यजुवेंद्र चहल के पिता बेटे के छह करोड़ में आइपीएल नीलामी में बिकने पर बहुत खुश हैं। यजुवेंद्र को आरसीबी ने छह करोड़ रुपये में खरीदा है।

    IPL में बेटे की बड़ी बोली पर खुश हैं यजुवेंद्र के पिता, बोले- बेटे ने बड़ा गिफ्ट दिया

    जींद, [कर्मपाल गिल]।क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के घर के ड्राइंग रूम में पिता केके चहल सोफे पर बैठे हैं। उन्हें लगातार फोन पर फोन आ रहे हैं। एक फोन रखते ही दूसरी घंटी बज जाती है। घर में आने वालों को मां सुनीता मिठाई से मुंह मीठा करा रही है। आखिर उनके लाडले की आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छह करोड़ रुपये की बोली लगाई है। बेटे की इतनी बड़ी कीमत लगने से मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छह करोड़ रुपये में खरीदा जींद का छोरा

    जागरण से बातचीत में यजुवेंद्र के पिता एडवोकेट केके चहल ने बताया कि यहां तक पहुंचने के लिए बेटे ने बहुत ज्यादा मेहनत की है। आज उसका संघर्ष सफल हो गया है। पिछले चार साल से वह आइपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस बार बेटे ने बड़ा गिफ्ट दिया है। अब उसके लिए दिल्ली या गुरुग्राम में कोठी खरीदूंगा।

    यह भी पढ़ें: युवी और भज्जी से ज्यादा कीमत पर बिका हरियाणा का छोरा

    पिता ने कहा कि सुबह ही बेटे के साथ बात हुई थी। उसने यही कहा कि अब उसका अगला लक्ष्य तीनों फार्मेट वनडे, टेस्ट और टी 20 में भारतीय क्रिकेट टीम में स्थायी रूप से जगह बनाना है। वह 28 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से वापस आएगा। बेटे की शादी के बारे में मां सुनीता ने कहा कि उसने दो साल की मोहलत मांगी है। अब 2020 में शादी के बारे में विचार करेंगे।

    मां बोली: बेटा विराट की टीम में रह गया, यही ज्यादा खुशी

    यजुवेंद्र की मां सुनीता देवी ने कहा कि उसे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि बेटे को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ही खरीदा है। उसकी विराट कोहली के साथ अच्छी बनती है और आरसीबी में उसे सभी मैच खेलने को मिल जाते हैं।

    पिछले साल मिले थे 30 लाख

    यजुवेंद्र चहल को आइपीएल 2011 में मुंबई इंडियंस ने दस लाख रुपये में खरीदा था। वह 2012 और 13 में भी इसी टीम के साथ रहा और तीन साल में मात्र एक मैच में खिलाया गया। इसके बाद 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बना, लेकिन वहां भी 10 लाख रुपये ही मिले। पिछले साल उसे 30 लाख रुपये में खरीदा था।

    पिता ने कहा कि पिछले साल वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 में विश्व में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में चार ओवर में 25 रन देकर छह विकेट लिए थे, जिसे आइसीसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के तौर पर चुना गया है।