Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवी और भज्जी से ज्यादा कीमत पर बिका हरियाणा का छोरा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jan 2018 08:50 AM (IST)

    हरियाणा का बरिंदर सरां आईपीएल में प्रीटी जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा होगा। बरिंदर को प्रीटी ने बेस प्राइस से चार गुणा ज्यादा कीमत पर खरीदा।

    युवी और भज्जी से ज्यादा कीमत पर बिका हरियाणा का छोरा

    डबवाली [डीडी गोयल]। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में अभिनेत्री प्रीटी जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब ने बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज बरिंदर सरां को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह और टर्बनेटर हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी को बेस प्राइस ही मिला है। तीन बार आइपीएल खेल चुके बरिंदर सरां पहली बार युवी के साथ होम टीम में खेलेंगे। बरिंदर डबवाली के गांव पन्नीवाला मोरिकां के रहने वाले हैं। सिलेक्शन के बाद गांव के युवाओं में खुशी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान बलवीर सिंह के बेटे बरिंदर सरां को सीजन-11 में लगातार चौथी बार आइपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। मीडियम पेसर की बोली के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स  इलेवन पंजाब में मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई बोली को 2 करोड़ पर ले आया तो पंजाब ने 2.20 करोड़ में उसे खरीद लिया।

    बरिंदर सरां ने फरवरी 2015 में आइपीएल-8 में राजस्थान रॉयल्स से 10 लाख रुपये के बेस प्राइस से सफर शुरू किया था। पाकिस्तानी मीडियम पेसर वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी करने वाले बरिंदर को साल 2016 में सनराइजर हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। लगातार तीसरे साल 2017 में आइपीएल-10 में सनराइजर हैदराबाद ने बाएं हाथ के मीडियम पेसर पर विश्वास जताते हुए रिटेन किया था। बरिंदर को उनके साथी क्रिकेटर वेरी कहकर बुलाते हैं।

    यह भी पढ़ेंः गर्भवती गर्लफ्रेंड को जीजा के पास ले गया युवक, जीजा ने साथियों संग किया गैंगरेप