युवी और भज्जी से ज्यादा कीमत पर बिका हरियाणा का छोरा
हरियाणा का बरिंदर सरां आईपीएल में प्रीटी जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा होगा। बरिंदर को प्रीटी ने बेस प्राइस से चार गुणा ज्यादा कीमत पर खरीदा।
डबवाली [डीडी गोयल]। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में अभिनेत्री प्रीटी जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब ने बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज बरिंदर सरां को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह और टर्बनेटर हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी को बेस प्राइस ही मिला है। तीन बार आइपीएल खेल चुके बरिंदर सरां पहली बार युवी के साथ होम टीम में खेलेंगे। बरिंदर डबवाली के गांव पन्नीवाला मोरिकां के रहने वाले हैं। सिलेक्शन के बाद गांव के युवाओं में खुशी का माहौल है।
किसान बलवीर सिंह के बेटे बरिंदर सरां को सीजन-11 में लगातार चौथी बार आइपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। मीडियम पेसर की बोली के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब में मुकाबला देखने को मिला। चेन्नई बोली को 2 करोड़ पर ले आया तो पंजाब ने 2.20 करोड़ में उसे खरीद लिया।
बरिंदर सरां ने फरवरी 2015 में आइपीएल-8 में राजस्थान रॉयल्स से 10 लाख रुपये के बेस प्राइस से सफर शुरू किया था। पाकिस्तानी मीडियम पेसर वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी करने वाले बरिंदर को साल 2016 में सनराइजर हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। लगातार तीसरे साल 2017 में आइपीएल-10 में सनराइजर हैदराबाद ने बाएं हाथ के मीडियम पेसर पर विश्वास जताते हुए रिटेन किया था। बरिंदर को उनके साथी क्रिकेटर वेरी कहकर बुलाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।