अपने जेठ के साथ ही महिला का अवैध संबंध, बाधा बनने पर डेढ़ साल के बेटे को उतारा मौत के घाट; मां और ताऊ गिरफ्तार
हरियाणा के उचाना में प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर एक डेढ़ साल के बच्चे की उसके ताऊ ने नहर में फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने बच्चे की मां और ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ताऊ पहले से शादीशुदा है और उसके दो लड़के और दो लड़कियां हैं। इसके बाद भी छोटे भाई की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था।
संवाद सूत्र, उचाना। गांव छातर में प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर होली के दिन ताऊ ने अपने डेढ़ वर्षीय भतीजे को नहर में जिंदा फेंककर हत्या कर दी। हत्या के आरोप में पुलिस ने बच्चे की मां व उसके ताऊ को गिरफ्तार कर लिया। जहां पर महिला को जेल भेज दिया, जबकि आरोपित ताऊ को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और उसके दो लड़के व दो लड़की है।
गांव छातर निवासी अमित ने 13 मार्च को उचाना थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका डेढ़ वर्षीय बेटा यश गली में खेल रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति उसके बेटे का अपहरण करके ले गए। बेटे को अपहरण होता देखकर उसने मोटरसाइकिल सवारों का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गए।
उचाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण का केस दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो डेढ़ वर्षीय बच्चे को उसका ताऊ सोनू मोटरसाइकिल पर लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चे को उसने नरवाना के निकट सिरसा ब्रांच नहर में जिंदा फेंक दिया था। इस पर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चे का शव बडनपुर नहर में मिला।
डेढ़ वर्षीय बच्चे को नहर में फेंकर की हत्या
पूछताछ में आरोपित सोनू ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी अंशु के साथ अवैध संबंध है। यश उनके संबंधों में बाधा बन रहा था। दोनों ने मिलकर अंशु की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत होली के दिन उसकी मां अंशु ने यश को गली में छोड़ दिया और वह उसको मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया और नहर में फेंककर वापस घर आ गया।
मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपित मां अंशु को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपित सोनू व महिला अंशु को अदालत में पेश किया। जहां पर सोनू को तीन दिन के रिमांड व अंशु को जेल भेज दिया। स्वजनों ने बताया कि मृतक यश का पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। जबकि आरोपित सोनू सब्जी बेचने का काम करता था।
महिला की पहली शादी से तलाक
आरोपित महिला अंशु की पहली शादी पिल्लूखेड़ा में हुई थी, लेकिन वहां से तलाक हो गया था। तलाक के बाद उसने दूसरी शादी गांव छातर निवासी अमित के साथ की थी। उचाना डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते बच्चे की नहर में जिंदा फेंककर हत्या की है। इसमें बच्चे का ताऊ सोनू व मां अंशु को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।