Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने युवक को हनीट्रैप में फंसाकर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया; रफा-दफा के लिए मांगे 8 लाख रुपये, जानें फिर क्या हुआ

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:20 PM (IST)

    हरियाणा के नरवाना में एक महिला और उसके साथी को एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 8 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पहले युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया और फिर समझौते के नाम पर पैसे की मांग करने लगी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हनीट्रैप में फंसाकर दुष्कर्म का दर्ज कराया झूठा केस, महिला गिरफ्तार। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, नरवाना। हिसार जिले के गांव कापड़ो के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर आठ लाख रुपये लेते हुए एक महिला सहित दो लोगों को सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने पकड़ा है। आरोपित महिला ने पहले युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया और इसके बाद समझौते के नाम पर युवक की मां से आठ लाख रुपये की मांग करने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। सदर थाना नरवाना में आठ जनवरी को एक महिला ने जिला हिसार के गांव कापड़ो के एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच डीएसपी अमित भाटिया द्वारा की जा रही थी।

    वहीं, मामले में आरोपित युवक की मां ने डीएसपी अमित भाटिया को एक शिकायत दी थी कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला उसके परिवार से मामले को रफा-दफा करने की एवज में आठ लाख रुपये की डिमांड कर रही है। उनके द्वारा एक लाख रुपये एडवांस में भी दिए जा चुके हैं।

    पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

    डीएसपी अमित भाटिया ने इस मामले की जांच सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह को सौंपी। जिसके बाद एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर आठ लाख रुपये की नकदी के सीरियल नंबर नोट करके शिकायतकर्ता को सौंप दिए।

    उसके बाद रुपये लेने के लिए शिकायतकर्ता को गांव उचाना कलां में एक परचून की दुकान पर बुलाया। जैसे ही आरोपित महिला ने शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये लिए उसी समय सीआईए टीम ने मौके पर महिला को आठ लाख रुपये की नकदी सहित काबू कर लिया।

    यह भी पढ़ें- होली तक कांग्रेस विधायकों को मिल सकता है अपना नेता, फॉर्मूला सेट; राहुल गांधी ने बीके हरिप्रसाद को भेजा हरियाणा

    पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मामला

    पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव कहसून निवासी बलिंद्र व उचाना कलां वासी एक महिला के रूप में हुई। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि उनको ब्लैकमेल करने में गांव कहसून निवासी संदीप व जसमेर भी शामिल है।

    पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जबकि इस मामले में गांव कहसून निवासी बलिंद्र व महिला को रंगे हाथों पकड़ा है। जबकि इस मामले में आरोपित संदीप व जमसेर फरार चल रहे है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा: राजनीतिक दलों को नियुक्त करने होंगे 20 हजार बूथ एजेंट, इस बार चुनाव आयोग बेहद गंभीर; सख्त निर्देश जारी