Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: राजनीतिक दलों को नियुक्त करने होंगे 20 हजार बूथ एजेंट, इस बार चुनाव आयोग बेहद गंभीर; सख्त निर्देश जारी

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 06:18 PM (IST)

    हरियाणा के छह राष्ट्रीय और दो राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को अपने-अपने बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने होंगे। राज्य में 2 करोड़ 5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं जिसके आधार पर प्रत्येक दल को 20000 से अधिक बीएलए नामित करने होंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 2008 में भी राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने के आदेश दिए थे।

    Hero Image
    चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिए अहम निर्देश। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के छह राष्ट्रीय तथा दो राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को अपनी-अपनी पार्टियों के बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने होंगे। राज्य में इस समय 2 करोड़ 5 लाख 32 हजार 503 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनके आधार पर प्रत्येक राजनीतिक दल को 20 हजार 31 बीएलए को नामित कर उसकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के कार्यालय में जमा करानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय चुनाव आयोग ने साल 2008 में भी राजनीतिक दलों को बीएलए की नियुक्तियां करने के आदेश दिए थे, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने तब केंद्रीय चुनाव आयोग के इन आदेश को गंभीरता से नहीं लिया था। अब अपने आदेश लागू कराने को केंद्रीय चुनाव आयोग काफी गंभीर रुख अपना रहा है।

    बीएलए नियुक्त करना अनिवार्य

    सभी राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट 1 और 2 की नियुक्तियां करने को कहा गया है। राजनीतिक दलों के लिए बूथ लेवल एजेंट एक प्राधिकृत व्यक्ति है जो मतदान से संबंधित सामग्री अपनी पार्टी के लिए चुनाव आयोग से लेता है।

    हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने प्रदेश में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से आह्वान किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी दलों को अपने-अपने पार्टी के बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करना अनिवार्य है।

    आगे से बीएलए का रिकॉर्ड राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों को अनिवार्य रूप से अपने पास रखना होगा।

    फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र होंगे तैयार

    पंकज अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में दिल्ली के भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन परिषद में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलए की नियुक्ति करवाने के निर्देश दिए हैं।

    त्रुटि रहित मतदान सूची तैयार करने में बीएलओ को आवश्यक जानकारी बूथ लेवल एजेंट उपलब्ध करवाता है। अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि अगले तीन माह के भीतर राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एक यूनिक नेशनल फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार करेंगे।

    बता दें कि अभी हरियाणा में निकाय चुनाव चल रहा है। आज पानीपत में नगर निगम चुनाव हो रहा है। 12 मार्च को आखिरी चरण का मतदान है। उसी दिन वोटों की गिनती होगी। 

    यह भी पढ़ें- होली तक कांग्रेस विधायकों को मिल सकता है अपना नेता, फॉर्मूला सेट; राहुल गांधी ने बीके हरिप्रसाद को भेजा हरियाणा