Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुनियादी कार्यक्रम के तहत आज नौ परीक्षा केंद्रों पर 3092 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 05:14 PM (IST)

    जींद में बुनियाद कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को जिलेभर में नौ परीक्षा केंद्र पर होगा जिसमें 3092 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

    Hero Image
    बुनियादी कार्यक्रम के तहत आज नौ परीक्षा केंद्रों पर 3092 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

    जागरण संवाददाता, जींद: बुनियाद कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को जिलेभर में नौ परीक्षा केंद्र पर होगा, जिसमें 3092 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड या आधार कार्ड की प्रति अपने साथ लेकर आनी होगी। यदि किसी विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ तो रजिस्ट्रेशन के दौरान आया मैसेज भी मान्य होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले स्थान ग्रहण करेंगे और परीक्षा के शुरू होने के 30 मिनट बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। यह परीक्षा का पहला चरण होगा। सभी चरण उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को स्कालरशिप के लिए मुफ्त कोचिग मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेशभर से करीब 400 छात्रों का चयन आवासीय कोचिग के लिए होगा

    बुनियाद परीक्षा में भाग लेने के लिए राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के 8वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। बुनियाद कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। अब जो विद्यार्थी 9वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वह विद्यार्थी यह परीक्षा देंगे। परीक्षा में लेवल वन ब्लाक लेवल पास करने के बाद जिला स्तर पर लेवल टू में चयन होने के लिए परीक्षा देंगे। जब यह विद्यार्थी 10वीं कक्षा में प्रवेश करेंगे तो इनकी लेवल थ्री की परीक्षा होगी। अगर विद्यार्थी लेवल टू परीक्षा पास कर देता है तो प्रदेशभर से करीब 400 विद्यार्थियों का चयन आवासीय कोचिग के लिए विकल्प फाउंडेशन करेगी।

    यहां बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

    परीक्षा केंद्र का नाम-छात्रों की संख्या

    जीजीएसएसएस नरवाना-339

    जीएसएसएस नरवाना-339

    जीजीएसएसएस उचाना मंडी-600

    जीएसएसएस जींद-255

    जीजीएसएसएस जींद-255

    जीएमएसएसएस जुलाना-431

    जीजीएसएसएस सफीदों-353

    जीजीएसएसएस नगूरां-306

    जीएमएसएसएसएस पिल्लूखेड़ा-214

    बुनियादी परीक्षा के नोडल अधिकारी रणधीर सिंह लोहान ने बताया कि हर कक्षा के कक्ष में लगभग 40-50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। शिक्षा अधिकारी समय-समय पर परीक्षा केंद्रों की जांच करते रहेंगे। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं।