Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब पूरे समाज मुहिम बनी सर्व धर्म प्रार्थना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 10:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता जींद दैनिक जागरण का सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम अब पूरे समाज की मुहिम बन गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब पूरे समाज मुहिम बनी सर्व धर्म प्रार्थना

    जागरण संवाददाता, जींद : दैनिक जागरण का सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम अब पूरे समाज की मुहिम बन गई है। गांव हो या शहर, सभी वर्ग और धर्म के लोग इस मुहिम के साथ जुड़ गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने सबको झकझोर दिया था। सर्वधर्म समभाव की यह प्रार्थना उन अपनों को श्रद्धांजलि देने के लिए करें, जिन्हें कोरोना ने असमय ही हमसे छीन लिया और हम कोविड प्रोटोकाल के कारण संकट में परिवार को ढांढस भी नहीं बंधा पाए। दो मिनट के मौन में उनके लिए भी दिल से दुआ करें, जो कोविड संक्रमण के कारण अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। इस दौरान उन कोरोना योद्धाओं को दिल से नमन भी करें जो विपरीत परिस्थितियों में खुद को संकट में डालकर हमारे लिए ड्यूटी कर रहे हैं। कई संस्थाएं हमेशा के लिए बिछड़ चुके अपनों की याद में पौधा भी लगाने की भी तैयारी कर रही हैं। गांवों में करवाई जा रही मुनादी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होने के लिए गांवों में चौकीदारों के माध्यम से मुनादी करवाई जा रही है। सभी गांवों में सरपंच सहित जागरूक लोग सबको दो मिनट का मौन रखने के बारे में बता रहे हैं। गांव बहबलपुर में दो मिनट का मौन रखने के साथ हवन भी किया जाएगा। इसी तरह कई गांवों में पौधे भी लगाए जाएंगे। गांव जुलहेड़ा में सर्व धर्म प्रार्थना के लिए मंदिर के माइक से मुनादी करवाई जा रही है। हर गांव में ऐसा माहौल बनता जा रहा है, जैसे यह लोगों की अपनी मुहिम है।

    ----------

    हमें यह कहना है

    यह खबर नहीं, दैनिक जागरण परिवार की प्रार्थना है। प्रार्थना आपसे है। आपके परिवार के लोगों व मित्रों से है। प्रार्थना बस इतनी सी है कि 5 जून को सुबह ठीक 10 बजे आप जहां भी हैं, वहां ठहर जाना है। घर में हों या कार में, आफिस में हों या राह में। आपको बस दो मिनट मौन रहकर प्रार्थना करनी है। आप दस बजे कार में हैं तो सड़क से हटकर अपनी कार को खड़ी कर लें और दो मिनट का समय अपनों के लिए निकालें। पैदल हैं तो वहीं रुककर प्रार्थना करें। अपनी भावना उसी दिन हमें लिखकर भी भेज दें। फोटो: 36

    गांव मेहरड़ा के सभी लोगों से अपील की गई है कि 5 जून की सुबह 10 बजे दो मिनट का मौन रखकर कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के पुण्य कार्य शामिल हों। कोरोना योद्धाओं के लिए भी मंगलकामना की जाएगी।

    -चांदराम आर्य, पूर्व उपसरपंच, मेहरड़ा ------------- फोटो: 38

    गांव बहबलपुर में कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए हवन किया जाएगा और दो मिनट का मौन भी रखा जाएगा। पूरे गांव में चौकीदार के माध्यम से यह संदेश भिजवा दिया गया है। पूरा गांव इसमें शामिल होगा।

    -देवेंद्र दूहन, सरपंच, बहबलपुर

    -------------- फोटो: 37

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक की सभी शाखाएं सर्व धर्म प्रार्थना में पूरे तन-मन में शामिल होंगे। सभी संस्थाओं के सदस्यों के पास संदेश भिजवा दिया है। दो मिनट के मौन के अलावा दिवंगतों की याद में पौधरोपण भी करेंगे।

    -वीरभान आर्य, जिला प्रभारी, आरएसएस ------------ फोटो:

    कोरोना ने बहुत लोगों को दुख दिया है। जिसके घर में दुख हुआ है, उसका डर वही जानता है। दैनिक जागरण ऐसे लोगों को संबल देने के लिए सर्व धर्म प्रार्थना कर रहा है। वरिष्ठ नागरिक फोरम इसमें शामिल रहेगी।

    -डा. एके चावला, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक काउंसिल

    ------------ फोटो: 21

    कंडेला खाप के सभी गांवों में सर्व धर्म प्रार्थना के लिए संदेश भिजवा दिया है। गांवों में भी लोग इस अभियान में शामिल होंगे और दो मिनट का मौन भी रखेंगे। दिवंगतों की याद में पौधे भी लगाएंगे।

    -टेकराम कंडेला, राष्ट्रीय संयोजक, सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत

    ------------ फोटो: 24

    दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना मुहिम वाकई काबिले तारीफ है। इस मुहिम में जेसीआई जींद क्लासिक का पूरा परिवार शामिल होगा। दो मिनट का मौन रखने के अलावा पौधरोपण भी करेंगे।

    -सुमित माटा, पूर्व प्रधान, जेसीआई जींद क्लासिक

    ------------- फोटो: 30

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी सदस्य सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होंगे। आईएमए के सभी सदस्यों को यह संदेश भिजवा दिया है। सभी अस्पतालों में दस बजे दो मिनट मौन रखा जाएगा।

    -डा. सुशील मंगला, महासचिव, आईएमए, जींद

    ----------- फोटो: 39

    दैनिक जागरण परिवार को सर्व धर्म प्रार्थना की पहल करने के लिए स्वागत और अभिनंदन। भाजपा जिला जींद के सभी कार्यकता कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देंगे व संक्रमितों की मंगलकामना के लिए प्रार्थना करेंगे।

    -डा. राज सैनी, जिला महामंत्री भाजपा

    ------------- फोटो: 40

    पहला कदम फाउंडेशन 5 जून को दैनिक जागरण के सर्वधर्म प्रार्थना अभियान में शामिल होगा। फाउंडेशन की सभी इकाइयां सुबह 10 बजे प्रार्थना सभा करेंगी व दिवंगत आत्माओं की स्मृति में पौधे वितरण करेंगी।

    -राजेश वशिष्ठ, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पहला कदम फाउंडेशन

    ------------ फोटो: 42

    कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए दैनिक जागरण की शानदार मुहिम अब पूरे समाज की मुहिम बन चुकी है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सभी सदस्य दो मौन रखेंगे व मास्क के प्रति जागरूक करेंगे।

    -डा. दिनेश गुप्ता, प्रधान, इंडियन डेंटल एसोसिएशन

    ----------- फोटो: 41

    नरवाना से लायन क्लब के सभी सदस्य दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होंगे। कोरोना दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने का बहुत बढि़या अभियान है। बिछड़ चुके अपनों की याद में पौधे भी लगाएंगे।

    -प्रवीण गोयल, प्रधान, लायन क्लब, नरवाना